TRENDING TAGS :
आर्मी कर्नल बताकर लोगों से करता था ठगी, जीआरपी ने दबोचा
रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने एक फर्जी कर्नल को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने पूछताछ में बताया कि वह एमबीए पास है और किराया बचाने के लिए वह अपने को आर्मी का कर्नल बताता था। आरोपी युवक को पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
सहारनपुर: रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने एक फर्जी कर्नल को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने पूछताछ में बताया कि वह एमबीए पास है और किराया बचाने के लिए वह अपने को आर्मी का कर्नल बताता था। आरोपी युवक को पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद सुभाषचंद दूबे के निर्देशन में जीआरपी थाना प्रभारी अशोक सिसोदिया ने प्लेटफार्म नंबर 2 से चैकिंग के दौरान आरोपी योगेन्द्र त्यागी को गिरफ्तार किया है।
युवक की ली तलाशी
युवक से जब जीआरपी ने पूछताछ की तो उसने अपने को आर्मी कर्नल बताते हुए अपना रौब दिखाया। पुलिस को युवक पर शक हुआ तो उन्होंने युवक की तलाशी ली। जिसमें आरोपी युवक के पास से तीन मोबाईल फोन, एक चोरी का लेडीज पर्स और 1,500 रुपए नगद व फर्जी चोरी की चार एफआईआर मेरठ, हरिद्वार, निजामुद्दीन, फरीदाबाद और चंढीगढ आर्मी अधिकारी बनकर लिखवाई गई थी, जो नाम पता बदलकर अलग-अलग प्रान्तों के थाना जीआरपी पर दर्ज कराई गई थी।
क्या कहा पुलिस ने?
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में युवक ने अपने को एमबीए पास बताया है जो किराया बचाने के लिए सैन्य अधिकारी बनकर एसी कोच में सफर करता था। उन्होंने बताया कि युवक के पास से एक सीआरपीएफ का आईकार्ड भी बरामद हुआ है। जीआरपी ने गंभीर धाराओं में चालान कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
जीआरपी थाना प्रभारी अशोक सिसौदिया ने बताया कि आरोपी योगेंद्र त्यागी फर्जी आर्मी अफसर बनकर एससी कोचों में सफर किया करता था और चोरी की वारदात को अंजाम देता था। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक ने 6 राज्यों में थाना जीआरपी में फर्जी सामान गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कर रखी है।