TRENDING TAGS :
कानपुर में 4 लाख के जाली नोट के बरामद, जीआरपी के हत्थे चढ़ा बिहार का युवक
कानपुरः जीआरपी ने बिहार के कटिहार जिले के एक युवक को पकड़ा है। उसके पास से चार लाख के जाली नोट बरामद किए गए हैं। युवक से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में एनआईए और एटीएस भी शामिल हैं।
कैसे हुई बरामदगी?
बता दें कि गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पास तीन ट्रेनों में लूट हुई थी। इसके बाद से जीआरपी चौकस थी। ट्रेनों और स्टेशन पर जांच चल रही थी। उसी दौरान कटिहारका रहने वाला मैनुल पुलिस को देखकर बचने की कोशिश करने लगा। शक होने पर उसकी तलाशी ली गई। उसके पास से एक हजार के नोटों की दो और 500 के नोटों की चार गड्डियां बरामद हुईं। जांच में पता चला कि सभी नोट जाली हैं।
कहां से ला रहा था नोट?
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में मैनुल ने बताया है कि जाली नोट दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर उसे दिए गए थे। वह खुद को कैरियर बता रहा है। एसपी जीआरपी कवींद्र प्रताप के मुताबिक मैनुल का कहना है कि एक युवक ने उसे रकम दी और भाई तक पहुंचाने को कहा। इसके एवज में उसे पांच हजार रुपए मिलने थे। बाकी पूछताछ एनआईए और एटीएस कर रहे हैं।