×

झोलाछाप डॉक्टर ने गूंगी महिला का किया रेप, आया था करने भैंस का इलाज

By
Published on: 21 Jun 2016 5:08 PM IST
झोलाछाप डॉक्टर ने गूंगी महिला का किया रेप, आया था करने भैंस का इलाज
X

[nextpage title="next" ]

rape victim

मेरठ: मुजफ्फरनगर में झोलाछाप डॉक्टर ने एक गूंगी महिला के साथ रेप किया। डॉक्टर घर में भैंस का इलाज करने आया था। डॉक्टर ने महिला को घर में अकेला देखकर उसके साथ जबरदस्ती रेप किया। पीड़िता ने सारी बात अपने पति को लिखकर बताई। पीड़िता के पति ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को अरेस्ट कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

-मामला बुढाना कोतवाली के कुतुबपुर दताना का है।

-झोलाछाप पशुचिकित्सक रामनिवास पुत्र भूरु निवासी बडौदा का है।

-उसको भैंस दिखाने के लिए घर बुलाया गया था।

-घर में सविता (काल्पनिक नाम) अकेली थी, जो कि गूंगी है।

-डॉक्टर ने उसे अकेला देख कर उसके साथ रेप किया।

-उसके बाद डॉक्टर मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें...म्यूजिक स्कूल में दलित छात्रा से गैंगरेप, 2 टीचर अरेस्ट, तीन फरार

-पीड़िता ने अपनी आप बीती अपने पति को बताई।

-पीड़िता के पति ने कोतवाली में डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी।

-पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है।

-आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने अरेस्ट करके पूछताछ कर रही हैं।

क्या कहती है पुलिस?

-एक महिला से रेप की एफआईआर लिखाई गई है।

-आरोपी एक झोलाछाप डॉक्टर है।

-उसे अरेस्ट कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें...महिला की मौत का मामला, BSP विधायक के साले पर गैंगरेप-हत्या का केस

-आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

-इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

-पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।

नीचे की स्लाइड में देखें वीडियो...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]



Next Story