×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

घायल अपराधी ने किया खुलासा! पुलिस-अपराधियों के बीच फर्जी मुठभेड़

उत्तर प्रदेश में सत्तासीन योगी आदित्यनाथ की सरकार अपराधियों के सफाए पर जोरशोर से काम कर रही है। प्रदेश में अक्सर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबरें आती रहती है। इसी तरह बाराबंकी में आज पुलिस और अपराधियों के बीच दूसरी मुठभेड़ की खबर सुर्खियाँ बनी हुई है।

tiwarishalini
Published on: 9 Feb 2018 2:30 PM IST
घायल अपराधी ने किया खुलासा! पुलिस-अपराधियों के बीच फर्जी मुठभेड़
X

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में सत्तासीन योगी आदित्यनाथ की सरकार अपराधियों के सफाए पर जोरशोर से काम कर रही है। प्रदेश में अक्सर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबरें आती रहती है। इसी तरह बाराबंकी में आज पुलिस और अपराधियों के बीच दूसरी मुठभेड़ की खबर सुर्खियाँ बनी हुई है।

मगर इस मुठभेड़ की पुलिस की कहानी में पेंच ही पेंच नज़र आ रहे है। पुलिस और अपराधियों की इस मुठभेड़ को फर्जी ठहराने का काम इस तथाकथित मुठभेड़ में घायल अपराधी नें किया। पुलिस जहाँ इसे मुठभेड़ दिखाकर अपनी पीठ थपथपा रही है वहीं इस अपराधी ने दो दिन पूर्व ही अपने आप को साथियों सहित तीन दिन पूर्व ही गिरफ्तार बता कर सनसनी फैला दी है।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक:

- बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना इलाके में बीती रात पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हुई।

- इस मुठभेड़ में जहाँ दो अपराधी घायल हुए है वहीं एक एसआई समेत तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए है।

- पुलिस ने इनके कब्जे से 1 लाख 71 हज़ार रुपये , 4 तमंचे , 4 मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है।

- इस मुठभेड़ में शामिल अपराधियों ने फतेहपुर तहसील में पिछले दिन हुए दवा व्यवसायी के अपहरण काण्ड के अपराध को करना स्वीकार किया है।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह से जब इस मुठभेड़ के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज होने वाले किसान आंदोलन को लेकर पुलिज़ एहतियात बरतने के लिए वाहनों की सघन चेकिंग मोहमदपुर खाला थाना इलाके में कर रही थी तभी उधर से एक कार आती दिखयी दी पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया मगर वह लोग नही रुके और पुलिस पर गोलियां चला दी। इस पर पुलिस ने उनका पीछा कर जवाबी फायर किया जिसमें दो अपराधी घायल हो गए। इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और दो अपराधी घायल हो गए जबकि एक अपराधी मौके से भागने में सफल हो गया।

- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अपराधियों का अंतर्जनपदीय गिरोह है।

- पूछताछ में इन लोगों ने हाल ही में फतेहपुर में हुए दवा व्यवसायी के असफल अपहरण में शामिल होना स्वीकार किया है साथ ही साथ जिला लखनऊ के पीजीआई इलाके में , बाराबंकी के गदिया इलाके में लूट सहित जिले की कई लूटपाट की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है।

- इस घटना में एक एसआई अरुण कुमार समेत दो सिपाही अंकित तोमर और राहुल वर्मा और दो अपराधी भी घायल हुए है।

- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से जिला ही नही बल्कि सीमावर्ती जिलों में लूट की घटनाओं पर विराम लग जाएगा।

पुलिस की कहानी से इतर एक घायल अपराधी अंशू की बातों को अगर सही माने तो यह कोई मुठभेड़ नही थी बल्कि उन्हें तीन दिन पहले ही उसको साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया गया था । गिरफ्तारी से पहले वह इलाहाबाद में थे और पुलिस के कहने पर ही वह आ रहे थे । पुलिस ने उन्हें बछरावां से गिरफ्तार कर लिया था । बीती रात लगभग डेढ़ बजे उनको पुलिस घटना स्थल पर लेकर गयी थी ।

मामला कुछ भी हो मगर अपराधी के इस बयान से पुलिस की कार्यशैली में और उनकी इस मुठभेड़ की कहानी में पेंच ही पेंच नज़र आ रहे है। यह अपराधी इस समय घायल है और उसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरतगंज में चल रहा है। जबकि घटना स्थल के करीब रहने वाले शिवराज पुर गांव निवासी भारत सिंह का कहना है कि उन्होंने किसी तरह की कोई फायर की आवाज सुनी ही नहीं।



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story