TRENDING TAGS :
स्वास्थ्य मंत्री शिवाकांत ओझा बोले- UP के सरकारी हॉस्पिटलों में हो रही फर्जी दवा सप्लाई
यूपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री शिवाकांत ओझा ने रविवार को इलाहाबाद के संगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित आशा संगिनियों के साईकिल वितरण कार्यक्रम में शिरकत की।
इलाहाबाद: यूपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री शिवाकांत ओझा ने रविवार को इलाहाबाद के संगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित आशा संगिनियों के साईकिल वितरण कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी हॉस्पिटलों में फर्जी और स्तरहीन दवा की सप्लाई हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में सरकारी हॉस्पिटलों में बड़ी और नामी-गिरामी दवा कंपनियों की दवा सप्लाई करने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे जनता को फर्जी दवाई से बचाया जा सके।
स्वास्थ्य मंत्री ने माना- प्रदेश के सरकारी हॉस्पिटलों में डॉक्टरों की कमी
-शिवाकांत ओझा ने यह भी माना कि प्रदेश के सरकारी हॉस्पिटलों में डॉक्टरों की कमी है।
-जिसे दूर किया जाना जरूरी है और इस पर प्रयास किया जा रहा है।
-शिवाकांत ओझा ने एसआरएन और बेली हॉस्पिटल में दवाओं की कमीं को दूर करने के लिए अतिरिक्त बजट देने की बात भी कही।
प्रदेश सरकार देगी यह सुविधाएं
स्वास्थ्य मंत्री शिवाकांत ओझा ने यह कहा कि जल्द ही गंभीर रूप से बीमार लोगों के बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस की सुविधा देने की तैयारी भी प्रदेश सरकार कर रही है। यह सुविधा फ्री होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकर जल्द ही 115 मोबाइल वैन और डॉक्टर ऑन कॉल सुविधा की भी शुरुआत करेगी।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज