×

दोस्‍त की बीवी पर आ गया था दिल, हासिल करने की जिद में गंवा बैठा जान

Newstrack
Published on: 15 May 2016 1:55 PM IST
दोस्‍त की बीवी पर आ गया था दिल, हासिल करने की जिद में गंवा बैठा जान
X

लखनऊ: राजधानी की आशियाना पुलिस ने बीते दिनों हुई गुरुप्रीत की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक पत्‍नी से अवैध संबंधों के चलते अनित ने अपने दोस्‍त गुरुप्रीत की हथौड़े से हत्‍या की थी और लाश को बोरे में डालकर नाले में फेंक दी थी।

यह भी पढ़ें... कातिल बनीं बेटियां: हथौड़े से बाप का मर्डर, कहा- करता था अश्लील हरकत

क्या है पूरा मामला

-पिछली 30 अप्रैल की सुबह रुचिखंड निवासी राजकौर ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा गुरुप्रीत आज सुबह घर से निकला, लेकिन वापस नहीं आया।

-मामले की जांच कर रही पुलिस को 13 दिन तक गुरुप्रीत की स्कूटी के सिवाय कुछ भी नहीं मिला।

-13 मई को दोपहर के समय गुरुप्रीत के दोस्त अनित ने बताया कि उसने ही उसकी हत्या करके लाश बोरे में पैक करके नाले में डाल दी है।

कैसे हुआ खुलासा

-पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि इन 13 दिनों में अनित गुरुप्रीत के घर अक्सर आया जाया करता था।

-पुलिस को अनित की पत्नी और गुरुप्रीत के संबंधों की भनक लग गई।

-सख्ती से पूछने पर अनित टूट गया और सब कुछ बता दिया।

कैसे दोस्त ने दोस्त के भरोसे को तोड़ा

-अनित ने बताया कि गुरुप्रीत और वह साइकिल का बिजनेस करते थे।

-गुरुप्रीत के घर पर सम्पति को लेकर झगड़ा चल रहा था।

-इसी दौरान गुरुप्रीत का पैर टूट गया,अनित ने बताया कि उसने गुरुप्रीत को अपने घर लाकर रखा और इलाज करवाया।

-अनित अक्सर अपने काम से बाहर जाया करता था, लेकिन इलाज के चलते गुरुप्रीत उसी के घर पर रह रहा था।

-इसी दौरान गुरुप्रीत का दिल अनित की पत्नी ममता पर आ गया।

-सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच अवैध संबंध भी स्थापित हो गए।

-लेकिन जल्द ही एक बेटे की मां की ममता ने उससे किनारा कर लिया। इस बात से गुरुप्रीत नाराज हो गया।

दोस्त की पत्नी से शादी करना चाहता था गुरुप्रीत

-अनीत ने बताया कि गुरुप्रीत उसकी पत्नी ममता से शादी करना चाहता था।

-इसके लिए उसने धमकी भी दी थी और 28 अप्रैल को शादी की बात भी कही थी।

-यह बात जब उसकी पत्नी ने उसे बताई तो वह परेशान हो गया।

-उसने अपनी इज्जत का हवाला देकर ऐसा न करने के लिए गुरुप्रीत से मिन्नतें की।

गुरुप्रीत ने दी थी धमकी

-अनित के मुताबिक़ 30 अप्रैल की रात 10:30 बजे गुरुप्रीत मेरे घर आया उसके पास बोतल में पेट्रोल था।

-गुरुप्रीत ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलते हुए कहा कि अब कोई भी नहीं बचेगा।

-उसने हाथ में माचिस ली, इसके बाद ममता और अनीत ने उसे पकड़ लिया।

-गुरुप्रीत मानने को तैयार नहीं था। बार-बार समझाने पर जब वह नहीं माना तो अनित ने अपने पास रखे हथौड़े से मारकर उसकी हत्या कर दी।

-बोरे में सिलकर उसी की स्कूटी से उसे नालें में फेंक दिया।

गुरुप्रीत की जेब में मिले पैसों को दिया दान

-अनीत ने बताया कि गुरुप्रीत के पास 12,700 रुपए भी मिले थे।

-जिसे उसने 1 मई को गुरुद्वारे में जाकर दान कर दिया।



Newstrack

Newstrack

Next Story