×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शौचालय की गुणवत्ता को लेकर हुई शिकायत में PMO को भेज दिया झूठी रिपोर्ट

ताजा मामला कुडवार ब्लाक के भण्डरा ग्राम सभा से जुड़ा है जहाँ के निवासी बम बहादुर सिंह व दर्जनों ग्रामीणों ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतरगत बन रहे शौचालय की गुणवत्ता को लेकर ब्लाक ,जिलाधिकारी से लेकर पीएमओ कार्यालय तक बीते 13 दिसम्बर को शिकायत दर्ज कराई थी।

Shivakant Shukla
Published on: 23 Jan 2019 1:15 PM IST
शौचालय की गुणवत्ता को लेकर हुई शिकायत में PMO को भेज दिया झूठी रिपोर्ट
X

सुल्तानपुर: देश व प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार रोकने का चाहे जो भी दावा करे पर जिले में इसकी हकीकत कुछ और ही है। केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए जो भी योजना चल रही उसमे खुले आम लूट जारी है।

ताजा मामला कुडवार ब्लाक के भण्डरा ग्राम सभा से जुड़ा है जहाँ के निवासी बम बहादुर सिंह व दर्जनों ग्रामीणों ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतरगत बन रहे शौचालय की गुणवत्ता को लेकर ब्लाक ,जिलाधिकारी से लेकर पीएमओ कार्यालय तक बीते 13 दिसम्बर को शिकायत दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें— गुजरात दंगा: नरोदा पाटिया केस में 4 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

शिकायत पर जांच का आदेश हुआ जो चीफ सिकरेट्री यूपी पंचायती राज, जिलाधिकारी सुल्तानपुर ,जिला पंचायत राज अधिकारी होते हुए एडीओ पंचायत के पास पंहुची। अब जिसके खिलाफ शिकायत उसी सिकरेट्री ने सारी जांच कर रिपोर्ट बनाकर शान से इतिश्री कर ली और रिपोर्ट पीएमओ कार्यालय भेज दी गयी जिसमे शिकायत करता को भी झूठा बना दिया। गाँव के दर्जनों लोग रिपोर्ट पाकर हतप्रभ रह गए कि यहां तो प्रधानमंत्री का भी डर कर्मचारियो व अफसरों को नही रह गया।

ये भी पढ़ें— हिंदू महिला की मुस्लिम पुरुष से शादी अवैध, पर उनसे जन्मा बच्चा वैध: सुप्रीम कोर्ट

शिकायत करता बम बहादुर सिंह ने बताया बन रहे शौचालय में पीली ईंट व घटिया मैटेरियल का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा जिसकी शिकायत बीडीओ जिला अधिकारी से की थी पर कोई कार्यवाही नही हुई थक हार कर पीएमओ से न्याय की आस में शिकायत दर्ज कराई थी पर नतीजा ढाक के तीन पात भ्र्ष्टाचार करने वालो ने ही फर्जी जांच रिपोर्ट भिजवाई है। उन्होंने फिर से सारे प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ें— मिजोरम में गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार करने की अपील, ये है बड़ी वजह



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story