TRENDING TAGS :
कन्नौज: झूठे मुकदमे फंसा CRPF का जवान, लोगों ने जताया कड़ा विरोध
सीआरपीएफ के जवान के खिलाफ झूठा मुकदमा हो जाने से कुछ लोग भड़क गए। जिसके बाद सीआरपीएफ के जवान के साथ वह सभी कोतवाली पहुंचे और वहाँ पर इस बात का विरोध जताया। मामले में पुलिस अधिकारी इस मामले में जांच के बाद बात सही न होने की बात कह रहे है और मुकदमा वापस लिए जाने की बात कह रहे है।
कन्नौज: सीआरपीएफ के जवान के खिलाफ झूठा मुकदमा हो जाने से कुछ लोग भड़क गए। जिसके बाद सीआरपीएफ के जवान के साथ वह सभी कोतवाली पहुंचे और वहाँ पर इस बात का विरोध जताया। मामले में पुलिस अधिकारी इस मामले में जांच के बाद बात सही न होने की बात कह रहे है और मुकदमा वापस लिए जाने की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें.....ममता दी का आरोप- जवानों की शहादत पर राजनीति करना चाहती है सरकार
मुकदमे में फंसा जवान
दिल्ली की सैनिक कॉलोनी के रहने वाले ब्रजभान सिंह सीआरपीएफ में नौकरी करते हैं। उन्होंने बेटी लता की शादी दो साल पहले जनपद कन्नौज के छिबरामऊ शहर के मोहल्ला सैय्यदबाड़ा के रहने वाले रामकिशोर के बेटे देवेन्द्र के साथ की थी। शादी के बाद से लता के ससुरालीजन दहेज को लेकर परेशान करने लगे। कई दिन पहले लता की सास मुन्नी देवी ने बहू के साथ उसके मायके वाले व रिश्तेदारों सहित नौ लोगों के खिलाफ घर में घुसकर लूटपाट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कन्नौज: झूठे मुकदमे फंसा CRPF का जवान, लोगों ने जताया कड़ा विरोध
यह भी पढ़ें.....PM मोदी लाइव : हमारे देश की सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक है
गौरतलब है कि ब्रजभान देश की सुरक्षा में तैनात है। घटना वाले दिन वह ड्यूटी पर तैनात थे। ऐसे में घर में घुस कर लूटपाट की घटना निराधार है। इसी बात को लेकर मोहल्ले के सभासद के साथ कुछ लोगों ने दर्ज हुई रिपोर्ट का विरोध करते हुए मुकदमा वापस लेने की मांग की। कोतवाली पहुंचे लोगों ने पुलिस के खिलाफ मनमानी को लेकर कोतवाली में प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें.....देवरिया शेल्टर होम- दो पीड़िताओं को पेश करने का निर्देश, सुनवाई 27 को
मामले में पुलिस ने कहा
मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह एक पारिवारिक विवाद है। इनकी जो पुत्री है उसकी शादी छिबरामऊ में देवेंद्र के साथ हुई है। उनका पति पत्नी के बीच कुछ विवाद है। जो उसके ससुराल के लोगों ने एक मुकदमा पंजीकृत कराया है। उसमे आरोप लगाया गया था कि बृजभान सिंह कुछ लोगों के साथ आये और आकर मारपीट की, तो इस मामले में जांच की गई तो जांच में यह प्रकरण झूठा पाया गया है। आज की डेट में इसको ख़ारिज किया जा रहा है।