×

10वीं-12वीं में बेटियों ने किया टॉप, घरवालों के लिए गर्व का मौका

Rishi
Published on: 16 May 2016 3:15 AM IST
10वीं-12वीं में बेटियों ने किया टॉप, घरवालों के लिए गर्व का मौका
X

झांसीः झांसी की दो छात्राएं विद्योत्तमा और प्रभा भी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की टॉपर बनी हैं। इनके परिवारों के लिए ये गर्व का मौका है। उनका कहना है कि बेटियों की इस उपलब्धि पर उन्हें नाज है।

विद्योत्तमा बनना चाहती हैं आईएएस

-विद्योत्तमा के पिता राधेश्याम प्राइवेट कॉलेज में शिक्षक हैं।

-राधेश्याम के अनुसार बेटियों ने बेटे की कमी कभी नहीं खलने दी।

-विद्योत्तमा के अनुसार शिक्षकों और परिवार से हमेशा सपोर्ट मिला।

-उसके फेवरेट टीचर आरडी और फेवरेट सबजेक्स मैथ्स है।

-आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है विद्योत्तमा।

jhs-2 घरवालों के साथ इंटरमीडिएट की टॉपर्स लिस्ट में शामिल प्रभा

इंजीनियर बनना चाहती है प्रभा

-प्रभा इंटरमीडिएट की टापर्स में शामिल हैं।

-प्रभा के पिता पेशे से ठेकेदार हैं, मां होम मेकर हैं।

-प्रभा के लिए घर पर अलग से स्टडी रूम बनवाया गया था।

-ग्रुप स्टडी की वजह से तैयारी कर ली बेहतर।

-फेवरेट टीचर रानी और फेवरेट सब्जेक्ट मैथ्स है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story