×

चाचा-भतीजे में अभी सुलह नहीं, कुछ ऐसा ही बताती है अखिलेश के गृह प्रवेश की तस्वीर

By
Published on: 7 Oct 2016 6:22 PM GMT
चाचा-भतीजे में अभी सुलह नहीं, कुछ ऐसा ही बताती है अखिलेश के गृह प्रवेश की तस्वीर
X

लखनऊः सीएम अखिलेश यादव शुक्रवार को 4 विक्रमादित्य मार्ग के नए घर में परिवार के साथ रहने चले गए। इस दौरान हवन-पूजन भी हुआ। इसी की एक तस्वीर अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। जो तस्वीर उन्होंने जारी की है, उसे गौर से देखें तो साफ हो जाता है कि अभी सीएम और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच सबकुछ ठीक नहीं हुआ है। साथ ही ये तस्वीर कुछ और भी बयां करती है।

तस्वीर में क्या दिख रहा है?

तस्वीर को गौर से देखें तो उसमें सीएम अखिलेश हैं। उनके ठीक बगल में सपा के राज्यसभा सांसद और लखनऊ के बड़े बिल्डर संजय सेठ बैठे हैं। सीएम और संजय हंसते हुए कुछ बात कर रहे हैं। संजय सेठ के बगल में मुलायम हैं। तस्वीर की खास बात ये है कि इसमें अखिलेश, संजय सेठ और मुलायम की कुर्सियां तो सटाकर रखी हैं, लेकिन शिवपाल एकदम किनारे बैठे हैं और उनकी कुर्सी भी इन तीनों से सटी नहीं है।

आगे की स्‍लाइड्स में पढ़ें सहज दिखे शिवपाल...

यह भी पढ़ें... सपा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, शिवपाल बोले-QED का पार्टी में हुआ विलय

शिवपाल नहीं लग रहे सहज

-तस्वीर को अगर और गौर से देखें तो सीएम के गृह प्रवेश के मौके पर हो रहे हवन के दौरान उनके चाचा शिवपाल सहज नहीं लग रहे।

-उनके चेहरे पर गंभीरता है। कुछ ऐसे ही सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह भी दिख रहे हैं।

-तस्वीर की खास बात संजय सेठ और सीएम के बीच बनती दिख रही कैमिस्ट्री भी है।

यह भी पढ़ें... पूजा पर भारी पड़ा अखिलेश का मोबाइल प्रेम, बिना जवाब दिए नहीं रह पाईं डिंपल यादव

-संजय को मुलायम की दूसरी पत्नी से बेटे प्रतीक यादव का करीबी माना जाता है, लेकिन तस्वीर बता रही है कि अखिलेश से भी उनके रिश्ते कितने करीबी हैं।

-खबर ये भी है कि नए घर के निर्माण में संजय सेठ का अहम योगदान रहा है।

यह भी पढ़ें... कलह जारीः अखिलेश बोले- अभी तलवार निकाली नहीं, कतरे चाचा के करीबी IAS के पर

मुलायम के परिवार में मची थी रार

बता दें कि मुलायम के भाई शिवपाल और बेटे अखिलेश के बीच बीते दिनों रार मची थी। अगस्त में शिवपाल ने मंत्री पद से इस्तीफे की धमकी दी थी। जिसके बाद मुलायम ने सार्वजनिक तौर पर अपने बेटे को फटकारा था। फिर मामले ने और तूल पकड़ा और बीते महीने शिवपाल से अहम विभाग सीएम ने छीन लिए थे। जिसके बाद शिवपाल ने मंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया था। बड़ी मुश्किल से मुलायम ने चाचा-भतीजे के बीच जारी जंग को शांत कराया, लेकिन ताजा तस्वीर तो यही कह रही है कि अभी सबकुछ ठीक नहीं हुआ है।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें QED के सपा में विलय पर क्‍या बोले थे सीएम अखिलेश...

cm-akhilesh-3

-समाजवादी पार्टी में QED के विलय की खबर सुनाकर कैबिनेट मंत्री और सपा के नए प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने गुरुवार को सबको चौका दिया है।

-वहीं गुरुवार को इटावा में सीएम अखिलेश ने इस बारे में कुछ भी कहने से तो इंकार कर दिया लेकिन इशारों ही इशारों में दिल की बात कह दी।

-इटावा में सीएम ने गुरुवार को कहा कि कुछ दिन पहले हम पहले नंबर पर थे लेकिन आज हम किस नंबर पर हैं यह हमको ही नहीं पता। -उन्होंने कहा कि हम अदृश्य ताकतों से लड़ रहे हैं, लेकिन हम कैसे लड़े यह समझ में नहीं आ रहा है।

सीएम ने कहा ”चुनाव की लड़ाई में हम पहले एक नंबर पर थे। अब पता नहीं किस नंबर पर हैं। हमें अदृश्य शक्तियों से भी लड़ना पड़ रहा है।”

आगे की स्‍लाइड मेंं पढ़ें सीएम ने किससेे जाना अपना भविष्‍य...

बाबा ने सीएम से क्‍या कहा

-सीएम अखिलेश की लाख कोशिशों के बाद भी QED का सपा में विलय हो गया। हालांकि सीएम इस विलय से खुश नहीं हैं।

-खबर है कि सीएम अखिलेश ने एक अपने करीबी भविष्‍यवाणी करने वाले बाबा से जानकारी ली है।

-बाबा ने सीएम से कहा है कि कुछ अपने ही लोग उन्‍हें राजनीति में पीछे करने की कोशिशों में लगे हैं।

-बाबा ने इशारों ही इशारों में 2017 के चुनाव में सपा की स्थिति भी बता ही है।

-हालांकि उन्‍होंने सीएम को एक खुशखबरी जरूरी दी है कि इस उठापटक के बीच उनकी व्‍यक्तिगत पॉपुलारिटी और बढ़ेगी।

आगे की स्‍लाड्स में देखें सीएम के नए घर के सामने खुशियों का माहौल...

celebration

cm-house

Next Story