TRENDING TAGS :
कैदी आत्महत्या: परिवार ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन, जेल प्रशासन पर लगाया आरोप
रायबरेली : रविवार को हुए जेल में कैदी की ख़ुदकुशी को लेकर आज उसके परिजनों ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए रोड जाम कर प्रदर्शन किया। परिवारीजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन ने उसकी हत्या करवायी है। जेल में मृतक गुड्डू से अवैध वसूली होती थी। पैसा ना देने की वजह से गुड्डू की ह्त्या करवा दी गयी।
मृतक के भाई मनोज रैदास ने आरोप लगाया "बीती 12 अक्टूबर को मेरे भाई गुड्डू ने मुझे जेल में बताया था कि जेल प्रशासन मुझे परेशान कर रहा है और पांच हज़ार रुपये मांगे जा रहे है। पैसे न देने पर मुझे टार्चर किया जा रहा है।" इसके बाद 14 अक्टूबर को हमें बताया गया कि तुम्हारे भाई ने आत्महत्या कर ली है। ये सरासर जेल प्रशासन की साजिश है। मृतक के भाई ने इस पूरी घटना की जाँच कराये जाने की मांग की है।
मृतक की भाभी सुनीता ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन मेरे देवर को कई दिनों से परेशान कर रहा था। मेरा भाई बहुत ही खुशमिज़ाज़ था वो कभी आत्महत्या कर ही नहीं सकता। वो तो क्रिकेट मैच देख रहा था फिर शौचालय जाकर फांसी क्यों लगाएगा। सीओ शेष मणि उपाध्याय ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और जाम खुलवाया। सिटी मजिस्ट्रेट जयचंद पांडेय ने परिवारीजनों को न्याय का भरोसा दिलाया है।
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि पत्नी की दहेज के लिए हत्या के आरोप में जिला कारागार में बंद दिव्यांग बंदी ने रविवार दोपहर खुदकुशी कर ली। उसका शव शौचालय में गमछे के सहारे लटका मिला। पुरानी बाजार, खीरों निवासी गुड्डू का दाहिना हाथ लगभग तीन साल पहले कट गया था। वह अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में 17 जुलाई 2018 से जेल में बंद था। रविवार को उसने भोजन किया फिर भारत-वेस्टइंडीज का टेस्ट मैच देखने लगा। फिर वह उठा और सात नंबर बैरक के शौचालय में चला गया। कुछ देर बाद जब दूसरा बंदी शौचालय गया तो उसने देखा कि गुड्डू का शव गमछे से फांसी पर लटकता मिला।।
Next Story