TRENDING TAGS :
पत्रकार की मौत के मामले में परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम रैपालपुर निवासी पत्रकार सोनू भदोरिया पुत्र सोबरन सिंह कि दो दिन पहले मृत्यु संदिग्ध..
कन्नौजः सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम रैपालपुर निवासी पत्रकार सोनू भदोरिया पुत्र सोबरन सिंह कि दो दिन पहले मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी। पहले तो जो तथ्य सामने आए उनके आधार पर सड़क दुर्घटना की आशंका जताई गई।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंकाः
बताया जा रहा है कि सोनू भदोरिया अपने गांव के ही मित्र भानु प्रताप पुत्र जगदेव सिंह के साथ सौरिख नगर में स्थित निजी अस्पताल में गांव के ही युवक को देखने जा रहे थे। तभी रास्ते में सलेमपुर में जिओ टावर के पास अचानक दुर्घटना घटित हुई। जिससे सोनू भदोरिया की मृत्यु हो गई। जबकि उनके साथ भानु प्रताप का उपचार अभी भी चल रहा है।
पहले तो अटकलें लगाई जा रही थी आवारा पशु से टकरा जाने से सोनू दुर्घटना का शिकार हुआ लेकिन जब सारे तथ्यों की गहनता के साथ जांच की गई तो तथ्य सामने आए षड्यंत्र के तहत सोनू की हत्या करने की परिजनों ने आशंका जताई।
बाइक स्टैंड पर खड़ी मिलीः
शक की सुई जब घटना स्थल पर जिस बाइक से सोनू दुर्घटना का शिकार हुआ उस बाइक में किसी भी तरह की कोई भी क्षति नहीं पहुंची इतना ही नहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक स्टैंड पर खड़ी हुई मिली सोनू की घड़ी घटनास्थल से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर स्थित खेत में पड़ी हुई मिली। और जूता मृतक शरीर के सर थोड़ी दूरी पड़ा हुआ मिला।
शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं-
बताया जा रहा है कि सोनू के शरीर पर कोई जख्म का निशान नही मिला। इतना ही नहीं सोनू का मोबाइल भी खेत में पड़ा हुआ मिला। इस पूरे हादसे में सोनू के शरीर में सर के पिछले हिस्से को छोड़कर कहीं भी कोई जख्म का निशान नहीं है।
मृतक की परिवारवालों ने किया शिकायतः
बता दें कि मृतक सोनू भदोरिया की बहन शिवानी सिंह पत्नी राहुल प्रताप सिंह ने थाना प्रभारी पूनम अवस्थी को प्रार्थना पत्र देते हुए मामला दर्ज कराते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। सोनू भदोरिया के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाने की भी मांग की। मृतक की बहन शिवानी ने थाना प्रभारी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग करते हुए मामला दर्ज करने की गुहार लगाई।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
रिपोर्टः पंकज श्रीवास्तव