×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बहराइच में भीषण अग्निकांडः नौ गांव में सब कुछ हो गया स्वाहा, किसान रो दिये

तेज हवा व बढ़ रही गर्मी के कारण जिले में लगातार अग्निकांड की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला महसी तहसील इलाके का है।

Anurag Pathak
Reporter Anurag PathakPublished By Shweta
Published on: 19 April 2021 9:10 PM IST
गेहूं की में लगी आग
X

गेहूं की में लगी आग  (photo- newstrack.com)

बहराइचः तेज हवा व बढ़ रही गर्मी के कारण जिले में लगातार अग्निकांड की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला महसी तहसील इलाके का है। जहां पर अज्ञात कारणों से खेतों में लगी आग से किसानों की ३५० बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गयी।

बता दें कि ग्रामीणों ने आग की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई।लेकिन सूचना के पांच घंटे बाद भी दमकल कर्मी नहीं पहुंचे। जिससे आग देर शाम तक रह-रह कर जल रही थी। अग्निकांड का आंकलन किसान नहीं कर सके हैं। महसी के नौबस्ता ग्राम में सोमवार को अज्ञात कारणों से किसान के खेत में आग लग गई।

दरअसल आग की सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सभी ने आग बुझाने की कोशिश की,लेकिन तेज हवा ने नौबस्ता के बाद अटोडर, तूलापुर,चुरलिया,पुरैना, रानीबाग,जैतापुर,घुरेहरीपुर, बिसवां गांव से लगे खेत को आगोश में ले लिया। आग के विकराल रूप धारण करने की सूचना ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को दी लेकिन सूचना देने के बाद भी दमकल कर्मी नहीं पहुंचे।

नौ गांव में फैल गई आग

आपको बताते चले कि जिससे आग नौ गांव में फैल गई। नौ गांव में किसानों की ३५० बीघा से अधिक गेहूं की फसल राख हो गई। किसानों के मुताबिक लगभग ३० लाख से अधिक फसल का नुकसान हुआ है। उपजिलाधिकारी महसी ने बताया की खेतों में लगी आग की सूचना पर तहसील कर्मियों को नुकसान का आकलन करने के लिए मौके पर भेजा गया है । रिपोर्ट आने के बाद आर्थिक सहायता दी जाएगी ।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shweta

Shweta

Next Story