×

कन्नौज में तीन दिन के भीतर दो किसानों ने की आत्महत्या

Dharmendra kumar
Published on: 12 Dec 2018 8:39 PM IST
कन्नौज में तीन दिन के भीतर दो किसानों ने की आत्महत्या
X

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है। कन्नौज में दबंग व्यापारी के उत्पीड़न से परेशान किसान ने आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें.....राजस्थानः कांग्रेस के नेताओं ने राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया

दबंग व्यापारी के उत्पीड़न से था परेशान

दरअसल दबंग व्यापारी ने किसान को शराब पिलाकर जबरन उसका आलू बाजार के रेट से आधे दाम पर खरीद लिया था। इसके बाद परेशान किसान ने आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई ने आरोपी दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। कन्नौज में आलू किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने का तीन दिन में यह दूसरा मामला है। इससे पहले 9 दिसंबर को भी एक आलू किसान ने कर्ज और आलू न बिकने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी।

यह भी पढ़ें.....बीएचयू में चीफ प्रॉक्टर को हटाने पर अड़े छात्र, मुंडन कराकर जताया विरोध

भाई ने व्यापरी पर लगाए आरोप

ब्रजेश के भाई का आरोप है कि 2 दिन पहले वह कच्ची फसल का अपना 73 पैकेट आलू लेकर बाजार बेचने के लिये निकला था। रास्ते में दूसरे गांव के दबंग व्यापारी नन्हे पहलवान ने उसे जबरन रोक लिया और शराब पिलाकर बाजार से आधे रेट पर आलू खरीद लिया। शराब का नशा उतरने के बाद ब्रजेश को जब घाटे का पता चला तो उसने और रुपये मांगे जिस पर दबंग ने उसे धमकाकर भगा दिया। 2 दिन दौड़ने भागने के बाद भी जब दबंग व्यापारी ने रुपये नहीं दिए तो परेशान होकर ब्रजेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें.....शिवराज और वसुंधरा के मंत्री तो सस्ते में निपट गए, भद्द तो डॉक्टर साहेब वालों ने पिटवाई

9 दिसंबर को भी एक किसान ने की थी आत्महत्या

गुरसहयगंज कोतवाली क्षेत्र के ही सियरमऊ गांव के आलू किसान सुभाष पाल ने भी 9 दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसका दो कोल्ड स्टोरेज में डेढ़ हजार पैकेट आलू रखा था। पुराने आलू के दाम जमीन पर आ जाने से वह परेशान चल रहा था। परिजनों के अनुसार दो सरकारी बैंक से भी सुभाष ने सात लाख रुपये लोन ले रखा था। कोल्ड स्टोरेज और बैंक से तगादा आने लगा था। लोन और फसल के दाम गिर जाने से उसने गांव के पास बाग में फांसी लगा ली थी।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story