×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

टाइगर के हमले में किसान की मौत, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

शाहजहांपुर में टाइगर ने किसान पर हमला करके उसकी जान ले ली। उसके बाद उसके शव को खाकर भाग गया। स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी उस वक्त हुई जब वे खेत में गये। वहां युवक की लाश पड़ी थी।

Aditya Mishra
Published on: 20 Dec 2018 5:58 PM IST
टाइगर के हमले में किसान की मौत, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
X

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में टाइगर ने किसान पर हमला करके उसकी जान ले ली। उसके बाद उसके शव को खाकर भाग गया। स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी उस वक्त हुई जब वे खेत में गये। वहां युवक की लाश पड़ी थी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर स्कूल हादसा : चौथे मजदूर की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत

ये है पूरा मामला

बरीबरा गांव के निवासी किसान उदयराज (35) बुधवार को खेत पर काम करने के लिए गया था। वह शाम को वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने रात भर किसान की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।

आज सुबह ग्रामीण और परिजन किसान की तलाश के लिए गए थे। तभी बरीबरा गांव के बाहर खेत पर साईकिल पड़ी मिली। जिसके बाद ग्रामीणों ने खेतों के अंदर जाकर देखा तो उदयराज की लाश पड़ी थी। उसका एक हाथ और पैर गायब थे। किसान के शरीर पर भी गहरे दांत के निशान बने थे।

ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर: गैस लीक होने से मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग, चार लोग चपेट में

तभी ग्रामीणों ने आंशका जताई कि किसान को चीता मारकर खा गया है। कुछ देर बाद टाइगर के दहाड़ने की आवाज आने लगी। तभी गांव मे हङकंप मच गया और भारी तादाद में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर इकट्ठा हो गए और टाईगर होने की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। मौके पर वन विभाग टीम ने टाईगर की तलाश शुरू कर दी है।

वहीं इस मामले में एडीएम वंदिता श्रीवास्तव का कहना है कि एक किसान की खेत में लाश मिली है। इसलिये जंगल से सटे बीस संवेदनशील गांवो के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए बच्चों को खेत पर अकेला न भेजने और ग्रामीणों को समूह में चलने । साथ ही मोके पर वन विभाग की मौजूद है।

ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर में मीजल्स रूबेला का टीका लगने से आज फिर 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ी



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story