TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: खेत जोतते समय रोटावेटर मशीन में फंसकर किसान की दर्दनाक मौत

Raebareli News: रायबरेली जनपद में खेत जोतते समय रोटावेटर मशीन में फंसकर किसान की दर्दनाक मौत हो गयी।

Narendra Singh
Published on: 27 Oct 2022 2:00 PM IST
Raebareli News
X

घटनास्थल पर मौजूद भारी भीड़

Raebareli News: रायबरेली जनपद के सलोन थाना क्षेत्र में खेत की बुवाई करने गये किसान की दर्दनाक मौत हो गई। किसान खेत की जुताई करने वाले रोटावेटर मशीन से जुताई कर रहा था, लेकिन वह रोटावेटर मशीन में फंस गया। जिससे उसके टुकड़े-टुकड़े हो गये और किसान की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने रोटावेटर से कई टुकड़ो में क्षत-विक्षत हो चुके शव को इकठ्ठा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान की मौत हो जाने से घर में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक सलोन थाना क्षेत्र के कारहिया पुलिस चौकी के बैरमपुर निवासी बब्लू पटेल(21) सुपुत्र जगन्नाथ गांव के ही राकेश गुप्ता का ट्रैक्टर चलाता था। बुधवार (26 अक्टूबर 2022 को देर शाम बब्लू पटेल जुताई करने के लिए अकेले की निकल गया। आज (27 अक्टूबर वीरवार) सुबह बसंतपुर निवासी प्रदीप सिंह खेतों में पहुंचा और रोटावेटर से खेत की जुताई करने लगा। टैक्टर से जुताई करने के दौरान युवक को चक्कर आ गया। युवक चक्कर खाकर रोटावेटर पर गिर गया। गिरकर रोटावेटर में फंस गया जिससे उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गये।

ग्रामीण सुबह के शौच करने के लिए निकले तो इस घटना को देखकर ग्रामीणों को होश उड़ गये। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद में परिजन भी मौके पर पहु्ंच गये। परिवार में एकलौते चिराग के बुझ जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मौके पर मौजूद कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया कि कृषि कार्य करते वक्त अचानक युवक रोटावेटर मशीन के नीचे गिर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। शव के टुकड़ों को रोटावेटर मशीन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story