TRENDING TAGS :
ट्रेन की चपेट में आकर एक किसान और दो बैलों की दर्दनाक मौत, रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ हादसा
बलरामपुर: जिले के सिरसिया क्षेत्र में मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग होने के चलते हैं एक बड़ी घटना सामने आई है। जिसमें एक किसान और दो बैलों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बैल सहित बैलगाड़ी के टुकडे टुकडे हो गए। आनन फानन में हादसे की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
बलरामपुर: जिले के सिरसिया क्षेत्र में मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग के पास बड़ी घटना हो गई । जिसमें एक किसान और दो बैलों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बैल सहित बैलगाड़ी के टुकड़े टुकड़े हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
ये भी पढ़ें ... परिजनों से नाराज प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर मौत को लगाया गले
क्या है पूरा मामला ?
- सिरसिया गांव के निकट रहने वाले ठगई राम यादव बलरामपुर चीनी मिल में अपना गन्ना तौल कराने के बाद रात करीब 1:30 बजे गांव को लौट रहे थे।
-तभी गांव के निकट मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचते ही वो बैलगाड़ी और दो बैलों सहित तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए।
-ट्रेन की रफ़्तार इतनी तेज थी कि बैलगाड़ी सहित दो बैलों के शव टुकड़ो में बंट गए और घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
-घटना में बैलगाड़ी सवार किसान ठगई राम को भी अपनी जान गवानी पड़ी।
-घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
-मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में भगवतीगंज रेलवे स्टेशन मास्टर से संपर्क किया गया तो उन्होंने घटना की जानकारी होने से इंकार कर दिया जबकि रेलवे स्टेशन के बेहद करीब ही घटना स्थल है ।