×

किसान ने की खुदकुशी, सपा नेता पर जमीन के लिए धमकी देने का आरोप

Rishi
Published on: 23 Jun 2016 2:27 AM IST
किसान ने की खुदकुशी, सपा नेता पर जमीन के लिए धमकी देने का आरोप
X

फतेहपुरः यूपी में सपा नेताओं पर दबंगई के लग रहे आरोपों में कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला फतेहपुर की खागा तहसील के सपा नगर अध्यक्ष शिव सिंह से जुड़ा है। शिव सिंह पर आरोप है कि उसकी धमकियों से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी।

क्या है मामला?

-शिवपूजन नाम के किसान के घरवालों ने सपा नेता शिव सिंह पर आरोप लगाया है।

-शिव सिंह जमीन बेचने के लिए लगातार शिवपूजन पर दबाव डाल रहा था।

-जमीन के एग्रीमेंट के लिए डराने और धमकाने का आरोप।

-जमीन को शिव सिंह ने 27 लाख रुपए में खरीदने की बात कही, लेकिन पूरे पैसे नहीं दिए।

सपा नेता पर क्या है आरोप?

-शिवपूजन को काफी कम पैसे देने का शिव सिंह पर लग रहा है आरोप।

-किसान के घरवालों के मुताबिक काफी कहने के बाद 3 लाख 57 हजार रुपए ही दिए थे।

-सपा नेता बाकी रकम देने में आनाकानी कर रहा था और कहने पर धमकी दे रहा था।

-किसान ने शिव सिंह के साथ मुन्ना राईन और सुशील के नाम का भी जिक्र किया था।

क्या कह रही है पुलिस?

-एएसपी राजकमल यादव के मुताबिक किसान के परिजनों ने इस मामले में एफआईआर कराई है।

-एएसपी के मुताबिक शिकायत की जांच चल रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story