TRENDING TAGS :
शुगर मिल की वाटर सप्लाई को लेकर किसानों ने किया विरोध, दी धमकी
थानाभवन बजाज शुगर मिल के द्वारा शुगर मिल के पीछे से मिल से निकलने वाले एक्स्ट्रा वेस्टेज कैमिकल युक्त पानी को किसानों के खेत से पाइपलाइन डालकर निकालने व किसानों के खेत में पानी की सप्लाई देने के प्रस्ताव का किसानों ने विरोध करते हुए खेत से पाइप लाइन नहीं
शामली: थानाभवन बजाज शुगर मिल के द्वारा शुगर मिल के पीछे से मिल से निकलने वाले एक्स्ट्रा वेस्टेज कैमिकल युक्त पानी को किसानों के खेत से पाइपलाइन डालकर निकालने व किसानों के खेत में पानी की सप्लाई देने के प्रस्ताव का किसानों ने विरोध करते हुए खेत से पाइप लाइन नहीं डालने देने की चेतावनी दी है। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ने किसानों की हित की लड़ाई लड़ने की बात कहते हुए सड़कों पर उतर कर आंदोलन की चेतावनी दी।
- जनपद शामली एनजीटी के पर्यावरण संरक्षण के हित में कड़े आदेश के बाद के क्षेत्र से गुजरने वाली नदियों में किसी भी फैक्ट्री का केमिकल युक्त पानी नहीं डालने दिया जाएगा। इसको लेकर थानाभवन बजाज शुगर मिल ने किसानों के खेत से मिलसे निकलने वाले केमिकल युक्त एक्स्ट्रा वेस्टेज पानी की पाइप लाइन किसानों के खेत से होकर गुजारने व उसी पानी से किसानों की फसल की सिंचाई करने का प्रस्ताव पास कर दिया।
- ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन डालने का मामला किसानों को पता चलते ही किसानों ने उसका विरोध करते हुए मिल प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी।
- किसानों ने मिल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि एनजीटी ने शुगर मिल प्रदूषण बंद करने का आदेश दिया है।
- जिसके एवज में एक तो किसान पहले से ही मिल द्वारा उसके चिमनी से निकलने वाली छाई से परेशान है, किसानों की आंखें तक खराब हो गई है।
- उनके आम के बाग और फसलें खत्म हो रही हैं। उसके बाद अब किसानों के खेत में मिल से निकलने वाला एक्स्ट्रा वेस्टज केमिकल युक्त पानी से उन की फसल को बर्बाद करना चाहता है।
- किसानों का कहना है कि कोई भी किसान इस पानी से अपनी फसल को सींचकर अपनी जमीन बंजर नहीं करेगा।
- इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। किसी भी हाल में खेत से पाइप लाइन नहीं डालने दी जाएगी।
- वही भारतीय किसान यूनियन के मंडल महासचिव जयवीर सिंह त्यागी ने कहा कि अगर किसानों के खेत से शुगर मिल ने पाइप लाइन डालने की कोशिश की तो उसका सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा।
- किसी भी हाल में किसानों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।
किसान यशपाल ने बताया कि शुगर मिल से निकलने वाले केमिकल युक्त एक्स्ट्रा पानी से किसानों के खेत बर्बाद होते ही हैं साथ ही केमिकल युक्त पानी से उगी फसलों से लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार भी हो सकते हैं।