×

सीएम योगी ने अधिक उत्पादन करने वाले किसानों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता स्व0 चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयन्ती पर आयोजित किसान सम्मान दिवस के अवसर पर विधानसभा स्थित उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Aditya Mishra
Published on: 23 Dec 2019 6:51 PM IST
सीएम योगी ने अधिक उत्पादन करने वाले किसानों को किया सम्मानित
X

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता स्व0 चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयन्ती पर आयोजित किसान सम्मान दिवस के अवसर पर विधानसभा स्थित उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान योजना के तहत को सम्मानित किया।

जिन किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया उनमें - शीतला प्रसाद सिंह, विजय प्रकाश सिंह, राम नाथ, सन्तोष कुमार राय, सारिका त्यागी, बादशाह सिंह, चन्द्र किशोर, पूरन सिंह, अमरेन्द्र सिंह, सुखवीर सिंह, कृष्ण कुमार, मुन्नी देवी, दिलीप सिंह, बृजेश कुमार, सुभाष चन्द्र यादव, प्रभा चन्द्र, ओम वीर सिंह, श्यामा देवी, धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, देवकी नन्दन, आशीष राय, शरद कुमार, रवीन्द्र सिंह, रघुवीर सिंह, राम नरेश मिश्र, बसन्त सिंह, नरेन्द्र सिंह, नानिक राम, अहिल्या, मंजू तथा वंद्यया चौरसिया शामिल थीं।

मुख्यमंत्री ने प्रथम पुरस्कार के लिए एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के लिए 75 हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार के लिए 50 हजार रुपये, प्रमाण-पत्र एवं एक शॉल देकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें...यूपी में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर सीएम योगी ने कही ये बड़ी बात

चौधरी चरण सिंह ने जीवन पर्यन्त किसानों के लिए काम किया

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी ने जीवन पर्यन्त किसानों की खुशहाली के लिए कार्य किया। स्व0 चौधरी चरण सिंह का मानना था कि भारत जैसे कृषि प्रधान देश की खुशहाली का रास्ता गांव से गुजरता है। जमींदारी उन्मूलन एवं लघु, सीमान्त कृषकों को तीन एकड़ भूमि तक भू-राजस्व से छूट दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों की आय को दोगुना करने के लिए गम्भीरता से कार्य कर रहे हैं। सरकार द्वारा कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना जैसे कार्यक्रमों से जोड़ा गया है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और प्रधानमंत्री फसल बीमा जैसी योजनाओं से कृषक समुदायों को आर्थिक और सामाजिक सहायता एवं सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

ये भी पढ़ें...यूपी: ठण्ड के मद्देनजर सीएम योगी ने अधिकारियों को जारी किया ये खास निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के पहले, पिछले 15 वर्षों से किसानों की उपेक्षा की जा रही थी। वर्तमान सरकार ने किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने का कार्य किया है।

गन्ना किसानों के 76 हजार करोड़ रुपये का भुगतान तथा बन्द चीनी मिलों को चलाने का कार्य भी वर्तमान सरकार द्वारा किया गया है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसानों की खुशहाली से देश खुशहाल हो सकता है।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story