TRENDING TAGS :
Farmers Black Day: चिनहट में किसानों ने मनाया ब्लैक डे, देखें तस्वीरें
Farmers Black Day: किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर किसानों ने चिनहट इलाके में ब्लैक डे मनाया।
Farmers Black Day: केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को आज 6 महीने पूरे हो चुके हैं। इस मौके को किसान काला दिवस के तौर पर मना रहे हैं। देश के अलग अलग जगहों पर किसान प्रदर्शन कर ब्लैड डे मना रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के देवा रोड स्थित चिनहट इलाके में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
यहां पर किसानों ने किसान आंदोलन के छह महीने पूरे होने पर किसानों ने प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया। आपको बता दें कि किसान कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
किसानों की क्या है मांग?
किसानों का कहना है कि वो अपना आंदोलन तब तक जारी रखेंगे जब तक केंद्र इन कानूनों को वापस नहीं ले लेती तो वहीं सरकार का कहना है कि कानूनों को निरस्त नहीं किया जाएगा। बल्कि इसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
गाजीपुर बॉर्डर पर हुआ हंगामा
बता दें कि काला दिवस के मौके पर गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ा हंगामा देखने को मिला। गाजीपुर बॉर्डर काला दिवस मनाने के दौरान किसान उग्र हो गए और हंगामा करने लगे। कोरोना वायरस प्रोटकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए किसान हंगामा करने लगे। जिसके कुछ वीडियो और फोटो भी सामने आए हैं।