×

किसानों ने किया चुनाव का बहिष्कार, मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे

किसानो की मांग है जब तक चार गुने मुआवजे का समाधान नहीं हो जाता तब तक किसान इनर रिग रोड को किसी भी कीमत पर नहीं बनने देगें।

By
Published on: 10 Jan 2017 11:00 AM IST
किसानों ने किया चुनाव का बहिष्कार, मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे
X

आगराः इनर रिंग रोड पर मुआवजे की मांग पर कई दिनों से बैठे चार गांव के किसानो ने चुनाव बहिष्कार का एलान कर दिया है। साथ ही मंगलवार से भूख हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।

बता दें कि गांव गुतिला में पिछले 25 दिन से इनर रिग रोड को लेकर किसानों का धरना जारी है। किसानो की मांग है जब तक चार गुने मुआवजे का समाधान नहीं हो जाता तब तक किसान इनर रिग रोड को किसी भी कीमत पर नहीं बनने देगें। किसानों से बात करने के लिए कोई अधिकारी अभी तक नहीं पहुंचा।

अब किसानो ने फैसला कर लिया है कि अब वह विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को वोट न देकर चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे। किसानो का कहना है की रोड बनाना है तो चार गुना मुआवजा दो। इससे कम पर किसान किसी भी कीमत पर नहीं मानेगा।

वहीं मंगलवार से कई किसानो ने भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान कर दिया है। धरने में महाबीर सिंह, कपाल सिंह, बिजय बहादुर, राजेश तोमर, मुकेश पाठक, रामपाल पाठक और किसान नेता कमलेश तोमर मौजुद रहे। ​



Next Story