TRENDING TAGS :
गोरखपुर भूमि अधिग्रहण : किसानों ने कहा जान देंगे जमीन नहीं
मानबेला किसानों की जमीन पर जीडीए द्वारा भूमि अधिग्रहण किये जाने का मामला अभी शांत होता नजर नही आ रहा है, आज फिर जीडीए और मानबेला किसान जमीन अधिग्रहण को लेकर आमने सामने आ गए। आज भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन मानबेला में अधिग्रहित भूमि को कब्जा
गोरखपुर: मानबेला किसानों की जमीन पर जीडीए द्वारा भूमि अधिग्रहण किये जाने का मामला अभी शांत होता नजर नही आ रहा है, आज फिर जीडीए और मानबेला किसान जमीन अधिग्रहण को लेकर आमने सामने आ गए। आज भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन मानबेला में अधिग्रहित भूमि को कब्जा करने के लिए पहुंची जबकी सैकड़ों की संख्या में किसानों ने मौके पर धरना शुरू कर दिया है, वहीं किसान किसी भी सूरत में जमीन छोड़ने को तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें …HC: यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी की रिहायशी कॉलोनी के लिए भूमि अधिग्रहण अवैध करार
मामला गुलहरिया थाना क्षेत्र के मानबेला गाव का है जहा सैकड़ों की संख्या में किसान सालों से जीडीए द्वारा भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहें है, ये पहली बार नहीं है जब किसान और प्रशासन आमने सामने हो गये हैं। किसानों का आरोप है की जमीन की कीमत सर्किल रेट से काफी कम दिया जा रहा है। ये मामला सूबे के मुखिया व स्थानीय सांसद रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में भी है क्योंकि जब योगी सांसद थे तो इसी भूमि पर वो खुद आकर हमारे साथ इस लड़ाई का हिस्सा बने थे और मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर खरी खोटी भी सुनाई थी।
गोरखपुर भूमि अधिग्रहण : किसानों ने कहा जान देंगे जमीन नहीं
लेकिन आज जब वो खुद प्रदेश के मुखिया है तो वो इस मामले से कन्नी काटते नजर आ रहे है। आज मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी जी बदल गये है, और अपना वादा भी पूरा नहीं कर रहे है। वहीं मौजूदा समय में किसानों की लड़ाई स्थानीय युवा नेता राणा राहुल सिंह सहित अन्य लोग लड़ रहें है। धरना स्थल पर राणा राहुल किसानों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं|
ये भी पढ़ें …गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे की तीन अहम परियोजनाओं को अब हरी झंडी का इंतजार
वहीँ मौके पर भारी पुलिस, पीएसी, आरएएफ सहित कई आला अधिकारी मौजूद है, लेकिन अभी तक किसी भी बात पर संतुति नही बन पाई है। इस सम्बन्ध में मौजूद अधिकारी ने बताया कि यहा पर 392 ऐसे आवंटी है जिनको रजिस्ट्री की जा चुकी है, जिन्हें कब्जा दिलाने के लिए हम लोग आये हुए है, यहां मौके पर सड़कें बनी हुई है नालियां बनी हुई है हमारा कब्जा है इसलिए हम आवंटियों को कब्जा दे रहें है। माननीय उच्च नयायालय का आदेश है जिसका पालन हम कर रहे है।