×

हुक्का गुड़गुड़ा कर किसानों ने रोका काम, लेकिन अपनी धुन में है प्राधिकरण

महापंचायत के दौरान किसान हुक्का खाट लेकर पहुंच गए। हुक्के की गुड़गुड़ के साथ किसानों ने प्राधिकरण व सरकार के विरोध में नारेबाजी की और चेतावनी दी कि उनकी मांग पर हुए काम सार्वजनिक न होने तक सरकारी और गैरसकारी निर्माण नहीं करने देंगे।

zafar
Published on: 24 Nov 2016 5:44 PM IST
हुक्का गुड़गुड़ा कर किसानों ने रोका काम, लेकिन अपनी धुन में है प्राधिकरण
X

हुक्का गुड़गुड़ा कर किसानों ने दी चेतावनी, काम रोका, लेकिन अपनी धुन में है प्राधिकरण

नोएडा: एक तरफ जहां प्राधिकरण किसानों को खुश करने के लिए पांच फीसद भूखंड के आवंटन पत्र बांट रहा है, वहीं दूसरी तरफ अपनी मांगों को लेकर किसान महापंचायत कर रहे हैं। हैरत की बात यह है कि ये दोनों काम एक साथ नोएडा प्राधिकरण में हो रहे हैं। ऐसे में, हुक्के के साथ सैकड़ों की संख्या में किसानों ने प्राधिकरण के बाहर हल्ला बोलते हुए कई जगह निर्माण काम रोक दिया है।

क्यों चुना एक दिन?

-प्राधिकरण में किसानों की महापंचायत चल रही है। इसी दिन प्राधिकरण अधिकारी किसानों को आवंटन पत्र भी बांट रहे हैं।

-गुरुवार को कुल 758 किसानों को 5 फीसद भूखंड के आवंटन पत्र दिए गए। ये भूखंड सेक्टर-145 में दिए गए।

-उधर,14 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के साथ मिलकर प्राधिकरण का घेराव किया।

-पंचायत में एक दर्जन से ज्यादा गांवों के किसान शामिल हुए। किसानों ने प्राधिकरण से 40 साल का जवाब मांगा।

-किसानों ने स्पष्ट कहा कि हमारी मांगों पर किए गए काम को सार्वजनिक किया जाए।

हुक्के के साथ गरजे किसान

-प्राधिकरण कार्यालय पर किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 17 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।

-लेकिन अब तक कोई भी अधिकारी किसानों से बात करने नहीं आया है। बल्कि, हर बार प्रतिनिधिमंडल भेजने की बात करता रहा है।

-गुरुवार को महापंचायत के दौरान किसान हुक्का खाट लेकर पहुंच गए।

-किसानों ने हुक्के की गुड़गुड़ के साथ प्राधिकरण व सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

नहीं होने देंगे काम

-किसान नेता बेगराज गूर्जर ने चेतावनी दी है कि जब तक किसानों की मांगों पर हुए काम सार्वजनिक नहीं किए जाते, शहर में सरकारी और गैरसकारी निर्माण कार्य नहीं करने देंगे।

-किसानों ने तीन दिनों में समाजवादी आवासीय योजना, सेक्टर-149 में एटीएस बिल्डर व सेक्टर-108 में एआरटीओ की नई बिल्डिंग का काम रोक दिया है।

हुक्का गुड़गुड़ा कर किसानों ने दी चेतावनी, काम रोका, लेकिन अपनी धुन में है प्राधिकरण

हुक्का गुड़गुड़ा कर किसानों ने दी चेतावनी, काम रोका, लेकिन अपनी धुन में है प्राधिकरण

हुक्का गुड़गुड़ा कर किसानों ने दी चेतावनी, काम रोका, लेकिन अपनी धुन में है प्राधिकरण



zafar

zafar

Next Story