TRENDING TAGS :
Farrukhabad News:पंचायत के फरमान के बाद भी नहीं पहुंची बारात, दूल्हे ने खाया जहर
तीन दिन पहले पंचायत घर में पकडे गए प्रेमी युगल को पंचायत कर किया था शादी के लिए तैयार
Farrukhabad News: तीन दिन पूर्व पंचायत घर में पकड़े गए प्रेमी युगल को पंचायत कर शादी के लिए तैयार किया गया। जब शादी का मौका आया तो बारात का इंतजाम किये बैठे लड़की पक्ष के लोगों को खबर मिली की दूल्हे ने जहर खा लिया है। इसके बाद नजारा देखने काबिल था। जहर खाए दूल्हा को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां से प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सक ने लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद लड़की पक्ष के लोग पहले तो अपनी फरियाद लेकर कोतवाली पहुंचे जब कोतवाली पुलिस ने उनकी नहीं सुनी तो वह नगर में स्थित कस्बा चौकी पर पहुंचे जहां पर कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इसके बाद पुलिस ने यहां से भी लड़की पक्ष के लोगों को नौ दो ग्यारह कर दिया।
बताते चलें नगर से सटे गांव लालबाग हमीरपुर निवासी सऊद पुत्र महफूज का प्रेम प्रसंग गांव के ही सालार की पुत्री से काफी समय से चल रहा था जिसकी भनक दोनों परिवारों को थी। अभी 3 दिन पूर्व प्रेमी युगल को गांव में स्थित पंचायत भवन से रात्रि के समय लोगों ने अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमी युगल की चर्चाएं पूरे गांव में फैल गई जब इस बात की जानकारी दोनों ही परिवारों को हुई तथा गांव के कुछ संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा दोनों परिवारों को बुलाकर पंचायत की गई की आने वाली 2 जुलाई को दोनों का निकाह कराया जाएगा इस पर दोनों परिवार सहमत हुए। आज जब लड़की पक्ष के पिता सालार ने शादी का पूरा इंतजाम तथा खाने पीने की व्यवस्था करने के बाद अपनी तरफ से आए हुए मेहमानों को खाना खिलाने के बाद बारात आने का इंतजार किया जा रहा था उसी समय उन्हें यह खबर मिली कि दूल्हे ने शादी न करने को लेकर जहर खा लिया है। इसके बाद घर में शादी की खुशी की बजाए मातम सा छा गया। इधर लड़के पक्ष के लोग दूल्हे को कायमगंज अस्पताल से रेफर करा कर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद ले गए। अब जब दूल्हा अस्पताल में भर्ती है तो शादी कैसे हो इसके लिए गांव के लोग मौके पर जमा हो गए और आगे की रणनीति तैयार करने लगे है। वही गांव में इस घटना को लेकर अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। वहीं लड़के पक्ष के लोग अपने घर को बंद कर भाग निकले। इधर लड़की पक्ष के घर में मेहमानों का तांता लगा हुआ था और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे।