×

Farrukhabad News: आजाद समाज पार्टी ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा- SC की निगरानी में हो संभल हिंसा की जांच

Farrukhabad News: आजाद समाज पार्टी ने फर्रुखाबाद में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर संभल हिंसा की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की गई।

Vinay Singh
Published on: 3 Dec 2024 10:27 PM IST
Azad Samaj Party memorandum to President SC monitored probe Sambhal violence Farrukhabad news in hindi
X

आजाद समाज पार्टी ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, संभल हिंसा की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग (newstrack)

Farrukhabad News: संभल में हुई हिंसा के विरोध में आजाद समाज पार्टी ने फर्रुखाबाद में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर संभल हिंसा की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की गई। मंगलवार सुबह सैकड़ों की संख्या में आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी कोतवाली फतेहगढ़ के जेएनवी तिराहा पर पहुंचे। पुलिस ने भी पहले से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने खुद मोर्चा संभाला। आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को अंबेडकर प्रतिमा के पास उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन देने की अनुमति दी गई। लेकिन पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी कलेक्ट्रेट जाकर ज्ञापन देने की मांग पर काफी देर तक अड़े रहे। अधिकारियों के समझाने के बाद जिला अध्यक्ष समेत पांच लोगों ने कलेक्ट्रेट जाकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। पार्टी के जिला अध्यक्ष नितिन गौतम ने मांग की कि संभल हिंसा की निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए। आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव संजीव सिंह ने संभल हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि दोषियों को सजा मिल सके।

बेहद सक्रिय रहा पुलिस प्रशासन, कई थानों का डटा रहा पुलिस बल

आजाद समाज पार्टी के प्रदर्शन के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन खास सक्रिय नजर आया। अपर पुलिस अधीक्षक के साथ क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकार अमृतपुर, कोतवाल फतेहगढ़ कोतवाल फर्रुखाबाद थाना राजेपुर पुलिस सहित कई थाना का फोर्स, पीएसी और जोनल फॉर्स मौजूद रहा। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के ब्रीफिंग कर लगातार सक्रिय रहने के आदेश दिए।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story