×

Farrukhabad News: सड़क किनारे खड़ी कंपोस्ट खाद से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरायी बाइक, तीन की दर्दनाक मौत

Farrukhabad News: थाना शमसाबाद के ग्राम खुडनाखार मोड के निकट सड़क पर खडी ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक टकरा गई। जिससे अंकित, अमित व हितेश गंभीर रूप से घायल हो गए।

Vinay Singh
Published on: 15 Nov 2024 4:54 PM IST
Farrukhabad News
X

Farrukhabad News

Farrukhabad News: कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में देर रात सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक सवार पीछे से टकरा गये| जिसमें दो को सीएचसी में मृत घोषित किया गया, जबकि तीसरे घायल को लोहिया अस्पताल भेजा गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर परिजनों में चीत्कार मच गयी।

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम पपड़ी खुर्द बुजुर्ग निवासी 24 वर्षीय अंकित पुत्र सुरेंद्र यादव उर्फ भूरे गांव के 22 वर्षीय अमित पुत्र दयाराम शाक्य व ग्राम अरियारा निवासी हितेश पुत्र सुखपाल साथ बीती देर रात बाइक से जा रहे थे। हितेश जेसीबी चालक भी था। थाना शमसाबाद के ग्राम खुडनाखार मोड के निकट सड़क पर खडी ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक टकरा गई। जिससे अंकित, अमित व हितेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया।

डा. अमित कुमार ने अंकित व अमित को मृत घोषित कर दिया। हितेश की हालत गंभीर होने पर उसे सीएचसी से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया। ईएमटी राजीव ने हितेश को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। कायमगंज प्रभारी निरीक्षक रामअवतार फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और जाँच की। अंकित की मां रामायनश्री, अमित की मां सुनीता व हितेश की माँ सोनतारा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। सभी शवों का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story