TRENDING TAGS :
Farrukhabad News: सीएम योगी के कटेंगे तो बटेंगे के नारे का भाजपा को मिला फायदा, जीत पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान
Farrukhabad News: जयवीर सिंह ने कहा जनता ने अब भाजपा गठबंधन के पक्ष में निर्णय लिया है और इंडी गतबंधन के तमाम शिगूफों को दर किनार कर दिया है और विपक्ष ने लोगों को धोखा देने ठगने का काम किया है।
Farrukhabad News: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह फर्रुखाबाद के बद्री विशाल डिग्री कॉलेज में द्वितीय डिस्ट्रिक ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का शुभारंभ करने फर्रुखाबाद पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने फर्रुखाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता की माता स्वर्गीय सुषमा गुप्ता की त्रयोदशी कार्यक्रम में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। चुनाव परिणामों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मीडिया से बताया कि लोकसभा चुनाव में जनता को भ्रमित किया गया और कहा गया कि 400 सीटें मिल जाएंगी तो आरक्षण समाप्त हो जाएगा और संविधान खत्म कर देंगे। खटाखट और फटाफट रुपए भेजने के बयान देकर विपक्षियों ने जनता को भ्रमित किया।
जयवीर सिंह ने कहा जनता ने अब भाजपा गठबंधन के पक्ष में निर्णय लिया है और इंडी गतबंधन के तमाम शिगूफों को दर किनार कर दिया है और विपक्ष ने लोगों को धोखा देने ठगने का काम किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर जनता ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया है। करहल चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव 68000 से चुनाव जीते थे लेकिन इस बार हम अच्छी परफॉर्मेंस कर रहे हैं और बड़ी बड़ा हासिल करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री के कटेंगे बटेंगे के नारे का समर्थन करते हुए कहा कि बिल्कुल चुनाव में इसका फायदा मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की स्वीकार्यता प्रदेश में ही नहीं पूरे देश भर में है। और हिंदू एकजुट हुआ है।
मोहम्मदाबाद एयर स्ट्रिप को मिलेगी दिल्ली से कनेक्टिविटी
प्रदेश के पर्यटन मंत्री और जनपद के प्रभारी जयवीर सिंह ने शनिवार को फतेहगढ़ स्थित लोक निर्माण विभाग में पत्रकारों से विभागीय योजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि गंगा के घाटों के विस्तार का काम चल रहा है। जनपद के जन्म प्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर शासन की ओर से गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बौद्ध पर्यटक तीर्थ स्थल संकिसा के विकास की दृष्टि से मोहम्मदाबाद एयर स्ट्रिप का विस्तार कर उस को दिल्ली और लखनऊ से एयर कनेक्टिविटी दिए जाने पर भी विचार किया जा रहा है।