×

Farrukhabad News: बहन की शादी में शामिल होने आ रहे भाई व रिश्तेदार की हादसे में मौत

Farrukhabad News: शुक्रवार की देर शाम सुमित बहन की शादी में शामिल होने के लिए अपने बहनोई के भाई जनपद कासगंज के थाना अमापुर के ढकपुरा निवासी पिंकू से साथ बाइक से घऱ वापस आ रहा था। तभी अचानक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हादसे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए।

Vinay Singh
Published on: 10 Nov 2024 5:24 PM IST
Farrukhabad News ( Pic- News Track)
X

Farrukhabad News ( Pic- News Track)

Farrukhabad News: बहन की शादी में शामिल होने आ रहे भाई व रिश्तेदार की हादसे में मौत हो गयी। मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया।बताते हैं कि नगर के मोहल्ला बगिया मंगूलाल निवासी परमाल सिंह राठौर का 22 वर्षीय पुत्र सुमित राठौर फरीदाबाद में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। शुक्रवार की देर शाम सुमित बहन की शादी में शामिल होने के लिए अपने बहनोई के भाई जनपद कासगंज के थाना अमापुर के ढकपुरा निवासी पिंकू से साथ बाइक से घऱ वापस आ रहा था। तभी अचानक सिकन्दराराऊ क्षेत्र के कासगंज रोड़ पर महमई सतावत नगर के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हादसे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए।

आसपास राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी लेकर आई। जहां डॉक्टर ने पिंकू को मृत घोषित कर दिया औऱ सुमित को प्राथमिक इलाज के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। इधर सुमित की इलाज के दौरान अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। दोनों की मौत की सूचना पर परिजनों ने कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुर हाल है। हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया।

मृतक के पिता परमाल ने रोते हुए बताया कि 11 नवबंर को उसकी बेटी की बारात आनी थी होनी को देखिए, जिस घर में बेटी की डोली उठनी चाहिए थी। उस घर से बेटे की अर्थी उठ रही है। इतना कह कर वह फूट फूट कर रोने लगे। वहां मौजूद नाते रिश्तेदारों ने ढाढंस बंधाया। मृतक की छह बहनें व एक छोटा भाई रोहित है। पांच बहनों की शादी हो चुकी है। छोटी बहन की शादी में शामिल होने बाइक से आ रहा था।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story