×

Farrukhabad News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक में घुसी कार, तीन युवकों की मौत

Farrukhabad News: कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार ट्राला में फंसकर लगभग सौ मीटर घसीटते हुए चली गई। यूपीडा के कंट्रोल रूम ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।

Vinay Singh
Published on: 9 Nov 2024 3:58 PM IST
Road Accident on Noida-Greater Noida Expressway
X

Road Accident on Noida-Greater Noida Expressway: Photo- Social Media

Farrukhabad News: राजधानी लखनऊ में काकोरी के रेवरी टोल प्लाजा 289 किमी. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बीती रात एक तेज रफ्तार कार ट्रक ट्राला में पीछे से घुस गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि कार ट्राला में फंसकर लगभग सौ मीटर घसीटते हुए चली गई। यूपीडा के कंट्रोल रूम ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे पांच लोगों को लगभग एक घंटे बाद बाहर निकाला गया। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

कार एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत

वहीं गंभीर अवस्था में घायल हुए तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान एक युवक की और मौत हो गई। तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दो लोगों का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है।

इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने जानकारी दी कि आगरा से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार रेवरी टोल प्लाजा 289 किमी के पास लखनऊ की ओर जा रहे सरिया लदे ट्रक ट्राला में पीछे से जा घुसी, हादसे में फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज निवासी शशांक राठौर 24 वर्ष, फर्रुखाबाद सिविल लाइन नई बस्ती फतेहगढ़ निवासी शिवम यादव 24 वर्ष, फर्रुखाबाद जीएनबी रोड फतेहगढ़ निवासी अनुज राठौर 24 वर्ष तीन लोगों की मौत हो गई।

चलते ट्रक ट्राला में पीछे से जा घुसी कार

जबकि फर्रुखाबाद के सेंट्रल जेल फतेहगढ़ निवासी अमन उर्फ आदित्य 22 वर्ष, आवास विकास कॉलोनी निवासी शांतनु दोनों को इलाज के लिए सहारा हॉस्पिटल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया है । जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इंस्पेक्टर ने बताया हादसा इतना भीषण था कि चलते ट्रक ट्राला में पीछे से कार जा घुसी और लगभग 100 मीटर घसीटते हुए काकोरी रेवरी टोल प्लाजा की ओर जा पहुंची।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story