TRENDING TAGS :
Farrukhabad News: सीएम पोर्टल पर शिकायत, प्रतीक्षा हॉस्पिटल पर पड़ा छापा, लाइसेंस रद कर मुकदमे की चेतावनी
Farrukhabad News:प्रतीक्षा हॉस्पिटल को देवस्य राजपूत से एमबीबीएस डॉक्टर के नाम से पंजीकृत कराया गया था, लेकिन सीएमओ के छापेमारी में पता चला कि डॉक्टर नहीं आते हैं, अस्पताल संचालक सुरेंद्र शाक्य ही मरीजों का इलाज करते हैं।
सीएम पोर्टल पर शिकायत, प्रतीक्षा हॉस्पिटल पर पड़ा छापा, लाइसेंस रद कर मुकदमे की चेतावनी (social media)
Farrukhabad News: IGRS पोर्टल पर मिली शिकायत के बाद सीएमओ ने प्रतिक्षा हॉस्पिटल में छापेमारी की। एमबीबीएस डॉक्टर के नाम से पंजीकृत हॉस्पिटल में डॉक्टर अनुपस्थित मिला। बिना डॉक्टर की मौजूदगी के एक आयुर्वेदिक चिकित्सक एलोपैथिक दावों के साथ बीमार बच्चे को भर्ती कर उपचार करता मिला। बिना लाइसेंस के बड़ी मात्रा में दवाओं का भंडारण भी मिला। जिस पर सीएमओ ने नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब देने को कहा है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर लाइसेंस निरस्त कर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी है।
थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र स्थित जसमई स्थित प्रतीक्षा हॉस्पिटल में सीएमओ ने गुरुवार को छापेमारी की। मुख्यमंत्री पोर्टल पर स्थानीय निवासी द्वारा शिकायत की गई थी जिसके बाद एक्शन लिया गया। छापेमारी के दौरान बीएएमएस चिकित्सक डॉ सुरेंद्र शाक्य बीमार बच्चे का इलाज करता मिला। आयुर्वेदिक चिकित्सक अंग्रेजी दवाओं के साथ बीमार मरीजों का इलाज कर रहा था। अस्पताल अंग्रेजी दवाइयों का भंडारण मिला। अस्पताल में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर भी संचालित होता मिला।
प्रतीक्षा हॉस्पिटल को देवस्य राजपूत से एमबीबीएस डॉक्टर के नाम से पंजीकृत कराया गया था। लेकिन सीएमओ के छापेमारी में पता चला कि डॉक्टर नहीं आते हैं, अस्पताल संचालक सुरेंद्र शाक्य ही मरीजों का इलाज करते हैं।
सीएमओ डॉ अवनींद्र कुमार ने बताया कि संचालक सुरेंद्र शाक्य को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब तलब किया गया है। अगर जवाब संतोषजनक नहीं होता है तो लाइसेंस निरस्त कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अस्पताल में अंग्रेजी दवाओं के भंडारण और बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर संचालक की जांच हेतु ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया है।