×

Farrukhabad News: निजी अस्पताल में हाथ दिखाने आई युवती से डॉक्टर और स्टाफ ने की मारपीट, जमकर हुआ हंगामा

Farrukhabad News: हाथ दिखाने आई दलित युवती का पर्चा बनवाने को लेकर डॉ विकास अग्रवाल के अस्पताल में विवाद हो गया। आरोप है कि डॉक्टर विकास अग्रवाल ने अपने स्टाफ के साथ दलित युवती व उसके शिक्षक पिता के साथ जमकर

Vinay Singh
Published on: 7 Dec 2024 9:18 PM IST
Doctors and staff torture girl in private hospital
X

निजी अस्पताल में युवती से डॉक्टर और स्टाफ ने की मारपीट: Photo- Newstrack

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में आवास विकास स्थित निजी अस्पताल में हाथ दिखाने आई दलित युवती का पर्चा बनवाने को लेकर डॉ विकास अग्रवाल के अस्पताल में विवाद हो गया। आरोप है कि डॉक्टर विकास अग्रवाल ने अपने स्टाफ के साथ दलित युवती व उसके शिक्षक पिता के साथ जमकर की मारपीट कर दी। सूचना मिलने पर दलित युवती के भाई एवं अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ने अस्पताल स्टाफ को पीटा दिया।

डॉ विकास अग्रवाल को सामने लाने की बात को लेकर युवती व उसके परिजन सड़क पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने डॉक्टर व उसके स्टाफ के लोगों को हिरासत में लेकर थाने भिजवाया, युवती के पक्ष से भी दो लोगों को थाने भिजवाया गया।


ये है पूरा मामला

बता दें कि नवदिया निवासी विनोद कुमार अपनी पुत्री अंकिता को लेकर आवास विकास स्थित सृष्टि गीत राज हॉस्पिटल आए थे। अंकित के हाथ में फ्रैक्चर था और डॉक्टर विकास अग्रवाल के अस्पताल से उपचार चल रहा था। हाथ में दर्द होने पर आई अंकिता का पर्चा बनवाने को लेकर स्टाफ से विवाद हो गया

जिससे गुस्साए डॉक्टर विकास अग्रवाल ने अपने स्टाफ के साथ अस्पताल से बाहर आकर अंकिता और उसके शिक्षक पिता विनोद को जमकर पीट दिया। इसके बाद जमकर हंगामा शुरू हो गया और दोनों पक्षों में पुलिस के सामने कई बार मारपीट हुई डॉक्टर को सामने लाने और कार्रवाई करने की मांग को लेकर युवती के परिजन सड़क पर भी बैठ गए।


पुलिस ने मामले में की कार्रवाई

पुलिस ने अस्पताल के स्टाफ व डॉक्टर को हिरासत में लेकर जब थाने भिजवाया, तब कहीं जाकर मामला शांत हो पाया। जानकारी के अनुसार थाने में भी बड़ी संख्या में दोनों पक्ष के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। जानकारी मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय और भी थाने पहुंच गए। मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है। वहीं दोनों पक्षों से राजनीतिक पैरवी भी शुरू हो गई है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story