×

Farrukhabad News: पहले गर्भवती को पीटा बचाने आए पति को भी नहीं बक्शा, इस बात पर था विवाद

Farrukhabad News: आरोपियों ने तीन माह की गर्भवती महिला को गाली-गलौज कर लात घूंसों व लाठी-डंडों से पीटा इस बीच बचाने आये पति को भी आरोपियों ने पीटा। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर फरार हो गए।

Vinay Singh
Published on: 23 Oct 2024 9:45 PM IST
Farrukhabad News: पहले गर्भवती को पीटा बचाने आए पति को भी नहीं बक्शा, इस बात पर था विवाद
X

Farrukhabad News (Pic- Newstrack)

Farrukhabad News: मकान की नींव में पानी बहाए जाने से मना करने पर आरोपियों ने तीन माह की गर्भवती को गाली-गलौज कर लात घूंसों व लाठी-डंडों से पीटा इस बीच बचाने आये पति को भी आरोपियों ने पीटा। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने भाई भाभी तथा भतीजी सहित तीन लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अजीजाबाद निवासी संजीत कुमार पुत्र जगन्नाथ सिंह ने परिवार के ही भाई शिव रतन, भाभी ममता देवी तथा भतीजी काजल सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कहा आरोपी नाली का पानी उसके मकान की नींव में बहा रहे हैं जिससे मकान के गिरने का गंभीर खतरा है। पीड़ित द्वारा कई बार विरोध किया गया लेकिन आरोपियों की करनी और कथनी में कोई फर्क नहीं आया।

शिकायती पत्र के अनुसार 19 अक्टूबर शाम 4:00 बजे के करीब जब पीड़ित हैंड पंप पर पानी भर रही थी उसी दौरान आरोपी गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर आरोपियों ने लात घूसों से मारपीट की। बीच बचाव करने आये पति को भी लाठी डंडों तथा लात घूंसों से पीटा।

पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार आरोपियों ने मारपीट के दौरान नाखूनों से नोचकर तथा पेट में लातें मार कर घायल कर दिया। इस मारपीट की घटना में पत्नी के पेट में काफी दर्द हो रहा है और गले में खरोचों के निशान हैं। साथ ही गले का पेंडल गिरकर गुम हो गया। चीख पुकार सुनकर जब तक आसपास मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी देख लेने की धमकी देकर फरार हो चुके थे। तहरीर के अनुसार आरोपियों ने दबंगई दिखाते हुए कहा उसे जो करना हो कर ले, नाली का पानी नींव में ही जायेगा, रोक सके तो रोक कर दिखा। घबराए पीड़ित ने परिवार के ही भैया भाभी तथा भतीजी सहित तीन लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story