×

Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में जीएसटी टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी, तंबाकू कारोबारियों में मचा हड़कंप

Farrukhabad News: इस बड़े पैमाने पर छापेमारी के कारण व्यापारी एक-दूसरे से कार्रवाई की जानकारी लेने की कोशिश करते नजर आए। अधिकारियों की कारों का काफिला और हूटर बजती गाड़ियां तंबाकू कारोबारियों में दहशत पैदा कर रहे थे।

Vinay Singh
Published on: 30 Nov 2024 8:32 PM IST
Farrukhabad News
X

Farrukhabad News

Farrukhabad News: कायमगंज तहसील परिसर में जीएसटी विभाग की टीम सुबह 10 बजे से ही भारी संख्या में अपने काफिले के साथ पहुंच गई। जीएसटी के आला अधिकारी और एसडीएम ने दोपहर 3:00 बजे तक एक बैठक की, जिसमें छापेमारी की रूपरेखा तैयार की गई। इसके बाद 6 तंबाकू कारोबारियों के गोदामों पर एक साथ छापेमारी की गई, जिससे तंबाकू कारोबारियों में हड़कंप मच गया।छापेमारी की सूचना मिलते ही तंबाकू के गोदामों में ताले लग गए और कारोबारी मौके से नदारद हो गए।

इस बड़े पैमाने पर छापेमारी के कारण व्यापारी एक-दूसरे से कार्रवाई की जानकारी लेने की कोशिश करते नजर आए। अधिकारियों की कारों का काफिला और हूटर बजती गाड़ियां तंबाकू कारोबारियों में दहशत पैदा कर रहे थे। छापेमारी के लिए मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा, लखनऊ और औरैया से आई टीमों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम कार्यालय में एक बैठक की।

इस दौरान सीओ जयसिंह परिहार, इंस्पेक्टर राम अवतार, कपिल, और शमशाबाद पुलिस को भी बुलाया गया। लगभग 3 बजे के बाद अधिकारियों ने 6 टीमों में विभाजित होकर कार्रवाई शुरू की। सबसे पहले जौंरा रोड स्थित कमलेश व गोपाल तंबाकू कंपनी, एसके ट्रेडर्स, एके ट्रेडर्स, और लालपुर स्थित सिद्धिदात्री ट्रेडर्स व आराध्या तंबाकू ट्रेडर्स पर छापेमारी की गई। पुलिस ने गोदामों के ताले तोड़ने के लिए इंतजाम किए।

जॉइंट कमिश्नर एसएन सिंह ने अधिकारियों को स्टॉक रजिस्टर से मिलान करने और सही जानकारी देने के निर्देश दिए। जीएसटी विभाग और तहसील प्रशासन की संयुक्त छापेमारी से नगर के अधिकांश तंबाकू कारोबारी में दहशत देखी गई। कारोबारी छापेमारी की जानकारी पाकर अपने गोदामों में ताला डालकर भाग गए और छिपने की कोशिश करते नजर आए। कार्रवाई देर शाम तक चलती रही ।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story