×

Farrukhabad News: दो अधिकारियों के बीच ऑफिस में हुई जमकर मारपीट, थानाअध्यक्ष ने वापस किया प्रार्थना पत्र, जानें पूरा मामला

Farrukhabad News: खंड विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी में छुट्टी को लेकर जमकर कहा- सुनी होने के बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों अधिकारियों में मारपीट की नौबत आ गई।

Vinay Singh
Published on: 24 Oct 2024 6:55 PM IST
Fierce fight between Block Development Officer and Gram Panchayat Officer in the office
X

खंड विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी के मध्य कार्यालय में जमकर मारपीट: Photo- Newstrack

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में विकासखंड कार्यालय शमशाबाद में खंड विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी में छुट्टी को लेकर जमकर कहा- सुनी होने के बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों अधिकारियों में मारपीट की नौबत आ गई। घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने जवाबी कार्यवाही के लिए थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिए।

वहीं विभागीय विवाद बताकर थानाध्यक्ष ने ग्राम पंचायत अधिकारी और खंड विकास अधिकारी का प्रार्थना पत्र वापस लौटा दिया। इससे पूर्व खंड विकास कार्यालय बाढपुर में भी रसूखदारों से सम्बंधित बदतमीजी के किस्से अखबारों में प्रकाशित हो चुके हैं।

बता दें कि शमसाबाद विकास खंड कार्यालय में उस समय जमकर बबाल हो गया जब विकास खंड कार्यालय में विकास खंड अधिकारी से छुट्टी का प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार फौजी ने छुट्टी हेतु अपना प्रार्थना पत्र विकास खंड अधिकारी के सामने रखा।

दो अधिकारियों के बीच जमकर मारपीट

छुट्टी का प्रार्थना पत्र देखते ही विकास खंड अधिकारी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। ग्राम पंचायत अधिकारी के अनुसार विकास खंड अधिकारी ने सचिव को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए प्रार्थना पत्र को फाड़ दिया तथा मेज पर रखा डस्टर सचिव के सर में मार दिया। मारपीट और गालियां देने से आक्रोशित ग्राम पंचायत सचिव अरुण कुमार फौजी और विकास खंड अधिकारी बलराम के मध्य मारपीट बड़ गई।

देखते ही देखते विकास खंड परिसर में बवाल बड़ गया, मारपीट में सचिव की कमीज भी फट गई, ग्राम पंचायत सचिव अरुण कुमार फौजी ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना का प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष को दिया। कुछ ही देर में विकास खंड अधिकारी बलराम सिंह भी थाने पहुंच गए और उन्होंने भी एक प्रार्थना पत्र दिया।

थाना अध्यक्ष ने प्रार्थना पत्र वापस कर दिया

लेकिन कुछ देर बाद थाना अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत अधिकारी और खंड विकास अधिकारी का प्रार्थना पत्र वापस कर दिया। जिसके बाद मामला फिर विकास खंड परिसर पहुंच गया और सचिव के समर्थन में कई ब्लॉक के सचिव भी विकास खंड परिसर पहुंच गए। जिनमें कायमगंज ब्लाक के सचिव व ग्राम पंचायत संघ के जिलाध्यक्ष शशिदेव यादव अपने आधा दर्जन समर्थक सचिवों के साथ विकास खंड परिसर पहुंच गए तभी विकास खंड कार्यालय से गाड़ी में बैठ कर फतेहगढ़ जा रहे विकास खंड अधिकारी की गाड़ी को जिलाध्यक्ष ने रोक लिया और बात चीत करने का प्रयास किया।

इसी बीच खंड विकास अधिकारी ऊंची आवाज में बातचीत करने लगे, ऊंची आवाज में हो रही बातचीत को सुन ब्लाक प्रमुख के ससुर रामकिशोर राजपूत भी पहुंच गए, जिसके बाद विकास खंड अधिकारी गाड़ी से उतरकर अपने कार्यालय में बैठ गए, ऑफिस का गेट बन्द कर घण्टो तक वार्ता चली। समाचर लिखे जाने तक कोई निष्कर्ष नही निकला था।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story