×

पुलिस कस्टडी में कैदी पर जानलेवा हमला, घटना के बाद एक दूसरे पर लगाए आरोप

तिहाड़ में बंद मोबीन को फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेशी के लिए दिल्ली पुलिस के 4 पुलिसकर्मी रामपुर लेकर आए थे। रामपुर में मुकदमे के विवेचक और स्वार थाने के प्रभारी हरिश्चंद्र जोशी को मुल्जिम की अभिरक्षा के लिए तैनात किया गया था। पेशी के बाद सिविल लाइंस के एक ढाबे में उस पर करीब 20 लोगों ने हमला कर दिया।

zafar
Published on: 3 Oct 2016 5:57 PM IST
पुलिस कस्टडी में कैदी पर जानलेवा हमला, घटना के बाद एक दूसरे पर लगाए आरोप
X

tihar prisoner-fatal attack

रामपुर: पुलिस अभिरक्षा में एक कैदी पर जानलेवा हमला किया गया। कैदी को दिल्ली की तिहाड़ जेल से पेशी के लिए रामपुर लाया गया था। सिविल लाइंस क्षेत्र के एक होटल में पुलिस की मौजूदगी में करीब बीस अज्ञात लोगों ने उस पर हमला किया। हमले में कैदी समेत पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें...पुलिस की आंख में मिर्च झोंक कर आधा दर्जन कैदी फरार, पेशी के बाद किया हमला

सजायाफ्ता है कैदी

-रामपुर के मोहल्ला कटकुइया निवासी मोबीन पिछले कई वर्षों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

-उस पर लूट, हत्या और राहजनी के कई मुकदमे चल रहे हैं। उसे कई मुकदमों में सजा भी हो चुकी है।

-इन मुकदमों के अलावा वर्ष 2015 में मोबीन अपनी मां की हत्या में भी आरोपी है।

-सोमवार मां की हत्या के मुकदमे में मोबीन को फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश करने के लिए तिहाड़ से रामपुर लाया गया था।

यह भी पढ़ें...पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार, हड़कंप के बाद पुलिस ने बनाई तलाश टीम

कैदी पर हमला

-दिल्ली पुलिस के उपनिरीक्षक बच्चू सिंह के नेतृत्व में 4 पुलिसकर्मी उसे तिहाड़ से रामपुर लेकर आए थे।

-रामपुर में इस मुकदमे के विवेचक और स्वार थाने के प्रभारी हरिश्चंद्र जोशी को मुल्जिम की अभिरक्षा के लिए तैनात किया गया था।

-पेशी के बाद दिल्ली पुलिस की अभिरक्षा में जब मोबीन को सिविल लाइंस स्थित सैनी भोजनालय में ले जाया गया, तो उस पर करीब 20 अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें...पुलिस की गिरफ्त से हथकड़ी समेत भागे दो कैदी, जब मिले तो नशे में थे

-इस हंगामे के दौरान मोबीन और कुछ पुलिसकर्मियों पर ढाबे का खौलता तेल गिर गया। इसमें मोबीन समेत 5 पुलिसकर्मी झुलस गए।

-पुलिसकर्मियों ने मोबीन को किसी तरह हमलावरों से बचाया। इस बीच भीड़ का फायदा उठाकर हमलावर मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें...VIDEO: कोर्ट में कैदी पर हमला, भड़के वकीलों ने पुलिस वाले को पीटा

आरोप-प्रत्यारोप

-घटना के बाद कैदी मोबीन और पुलिसकर्मियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया।

-मोबीन ने मुकदमे के विवेचक स्वार थाने के प्रभारी हरिश्चंद्र जेाषी पर मामले में अवैध वसूली का आरोप लगाया है।

-दूसरी तरफ, पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी का कहना है कि कैदी मोबीन पेशी के बाद दिल्ली पुलिस की अभिरक्षा से भाग गया था, जिसे पुलिसकर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए धर दबोचा।

यह भी पढ़ें...फरार कैदी ने उगला राज, कहा- जेलर साहब ने खुद गाड़ी से घर तक छोड़ा था

-पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के लिए पुरस्कार की संस्तुति भी की है।

-पुलिस का कहना है कि मोबीन करीब एक साल पहले भी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पकड़ा था।

आगे स्लाइड्स में देखिए हमले के बाद के फोटोज...

tihar prisoner-fatal attack

tihar prisoner-fatal attack

tihar prisoner-fatal attack

tihar prisoner-fatal attack

tihar prisoner-fatal attack

tihar prisoner-fatal attack

tihar prisoner-fatal attack

tihar prisoner-fatal attack

tihar prisoner-fatal attack

tihar prisoner-fatal attack

tihar prisoner-fatal attack



zafar

zafar

Next Story