×

Fatehpur News: कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव, 5 कर्मी मिले बेहोश, डीएम एसपी मौके पर

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में कोल्ड स्टोर में अचानक गैस रिसाव होने से काम कर रहे कई मजदूर बेहोश होकर फंस गए सूचना पर पहुचे डीएम एसपी ने 500 मीटर के दायरे में बने मकानों को खाली कराते हुए टेक्निकल टीम को बुलाया है।

Ramchandra Saini
Published on: 1 March 2023 10:08 AM IST
Fatehpur News
X

घटना स्थल पर मौजूद अधिकारी (फोटो: सोशल मीडिया)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में कोल्ड स्टोर में अचानक गैस रिसाव होने से काम कर रहे कई मजदूर बेहोश होकर फंस गए सूचना पर पहुचे डीएम एसपी ने 500 मीटर के दायरे में बने मकानों को खाली कराते हुए टेक्निकल टीम को बुलाया है हादसे में आधे दर्जन से ज्यादा लोगों को गैस के चपेट में होने की बात कही जा रही है।

जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर स्थित शंकर वरदानी कोल्ड स्टोर में मंगलवार देर रात पौने 12 बजे करीब अचानक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस रिसाव से आस-पास रहने वाले लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। कोल्ड स्टोर परिसर में आवास बनाकर रहने वाले व काम करने वाले 5 कर्मी गैस रिसाव से बेहोश हो गए। श्रमिक व किशोरी को पुलिस फोर्स की मदद से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया गया। सूचना पाकर थरियांव थाने से थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह मय फोर्स मौके पर गए।

जिला प्रशासन को गैस रिसाव की सूचना मिली तो जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, एसडीएम अवधेश निगम, सीओ दिनेशचंद्र मिश्रा, असोथर थाने का फोर्स तथा फतेहपुर व खागा से दमकल की गाड़िया बुलाई गई। असोथर रोड पर दोनों ओर 500 मीटर का क्षेत्र खाली कराया गया। एसओ थरियांव का कहना था स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। लोगों को गैस रिसाव वाले स्थान से दूर रखा जा रहा है।

गैस रिसाव बंद करने के लिए तकनीकी टीम को बुलाया गया है। जिलाधिकारी श्रुति ने बताया कि गैस रिसाव के कारण काजल पुत्री राम किशोर, सुरेश कुमार पुत्र राम नरेश, राहुल कुमार पुत्र लवधेश, अमृतलाल पुत्र प्रदीत लाल व राम सिंह पुत्र चंद्र मोहन बेहोश हो गए थे, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैस रिसाव को ठीक कर हालत पर काबू पा लिया गया है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story