×

Fatehpur: पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा, अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद

Fatehpur: पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड किया है। पुलिस को रिवाल्वर सहित भारी मात्रा में असलहा व उपकरण बरामद किया। साथ में एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है।

Ramchandra Saini
Published on: 1 Jun 2022 4:57 PM IST
Fatehpur Crime News
X

पुलिस के साथ पकड़ा गया आरोपी। 

Fatehpur: जिले में ऑपरेशन पाताल के तहत अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को लेकर पुलिस ने जंगल मे चलाई जा रही शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस को रिवाल्वर सहित भारी मात्रा में असलहा व उपकरण मौके से मिला है। एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया और एक भागने में सफल रहा, जिसका खुलासा पुलिस ने किया है।

चेकिंग अभियान के दौरान शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा

जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार (Additional Superintendent of Police Rajesh Kumar) ने बताया कि बिंदकी कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव (Bindki Kotwali in-charge Ravindra Srivastava) द्वारा पुलिस टीम के साथ ऑपरेशन पाताल के तहत अमौली मोड़ गांव खजुहा के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।जहां एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा किसी का इंतजार करते दिखा, जिसकी तलाशी लेने पर चार तमंचा 315 बोर व कारतूस मिलने पर कोतवाली लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो पकड़ा गया।


शातिर अपराधी राम प्रताप विश्वकर्मा उर्फ लल्लू बाजपेई पुत्र श्रीपाल 48 वर्ष ने बताया कि यह तमंचा शस्त्र अपने साथी जो जिले के सुल्तानपुर घोष थाना के अल्लीपुर बेहरा गांव के जंगल मे चला रहा है। उससे बेचने को लेकर आया हूँ, जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर छापेमारी की तो मौके से एक रिवाल्वर सहित 14 असलहा व उपकरण बरामद हुआ है। शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाला रामू उर्फ रामबाबू पासवान पुत्र जियालाल 40 वर्स भाग गया था।


अपराधी को पकड़कर की जा रही पूछताछ

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी रामप्रताप विश्वकर्मा उर्फ लल्लू बाजपाई जो हथगाम थाना के चौहान गांव का है और पहली बार 1992 में हथगाम पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री चलाते पकड़ा था। जब से यह इसी का काम करता रहा और 12 बार पकड़े जाने के बाद जेल जा चुका है। इसके खिलाफ जिले के कई थाना सहित रायबरेली जिला व अन्य जिलों में भी मुकदमा दर्ज है। यह दो से तीन हजार में तमंचा बेचने का काम करता है। पूछताछ की जा रही किसको बेचने का काम करता है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story