TRENDING TAGS :
बिजली की समस्या लेकर गए लोग, DM ने कहा-बंद करो ज्ञापन का धंधा
फतेहपुर: बिजली की अघोषित कटौती और अनियमित आपूर्ति की समस्या को लेकर डीएम को ज्ञापन देने गए लोग साहब का जवाब सुनकर दंग रह गए। डीएम ने ज्ञापन तो ले लिया, लेकिन कहा कि 'ज्ञापन का धंधा बंद करो'।
यूपी के सीएम अखिलेश यादव का जहां एक तरफ गांवों तक 22 घंटे बिजली पहुंचाने का दावा फेल होता नजर आ रहा है वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की बदसलूकी से आम जनता और बेहाल हो रही है।
-बदहाल विद्युत व्यवस्था से आजिज जिले के 9 प्रमुख संगठनों के लोग डीएम डॉ वेदप्रति मिश्र को ज्ञापन देने उनके ऑफिस पहुंचे।
-डीएम ने ज्ञापन तो ले लिया लेकिन जनता की गुहार को ज्ञापन का धंधा बताते हुए अपने अधिनस्थों को शक्त हिदायत भी दे डाली।
-डीएम ने अपने अधिनस्थों को हिदायत देते हुए कहा कि यह ज्ञापन का धंधा यहां से बंद करो।
-डीएम ने कहा कि एसडीएम साहब को एक लेटर बनाओ अब ये ज्ञापन का धंधा यहां नहीं चलेगा।
-डीएम ने अपने आॅफिस से 500 मीटर दूर सिंचाई विभाग की नहर कालोनी में एसडीएम साहब को ज्ञापन लेने के लिए कहा है।