×

Fatehpur: कोतवाली प्रभारी सहित 33 पुलिस कर्मियों का DSP ने काटा चालान, ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर की कार्रवाई

Fatehpur: ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले थाना प्रभारी सहित 33 पुलिस कर्मियों का चालान काटकर जुर्माना वसूला है।

Ramchandra Saini
Published on: 15 Dec 2022 4:12 PM IST (Updated on: 15 Dec 2022 4:27 PM IST)
Fatehpur News
X

कोतवाली प्रभारी सहित 33 पुलिस कर्मियों का DSP ने काटा चालान

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के साथ बिना हेलमेट पहने व कार में सीट बेल्ट न लगाने पर थाना प्रभारी सहित 33 पुलिस कर्मियों का चालान काटकर जुर्माना वसूला है।

से पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने दो करोड़ रुपये जुर्माना किया था वसूला

फतेहपुर जिले में आम नागरिकों के द्वारा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर माह नवंबर में पूरे जिले से पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने दो करोड़ रुपये जुर्माना वसूला किया था। एसपी के निर्देश पर पुलिस कर्मियों के द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर बिंदकी डीएसपी परशुराम त्रिपाठी ने कस्बे के ललौली चौराहा पर बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी पर बैठेकर चलते मिलने व बाइक सवार सिपाही होमगार्ड के जवानों के द्वारा हेलमेट न पहनने पर चालान काटकर जुर्माना वसूला गया।

आम नागरिक हो या पुलिस कर्मी नियम सभी के लिए एक सामान: डीएसपी

डीएसपी बिंदकी परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि आम नागरिक हो या पुलिस कर्मी नियम सभी के लिए एक सामान लागू होता है उसी को लेकर चैकिंग अभियान के दौरान कोतवाली प्रभारी अपनी गाड़ी में बिना सीट के बैठे मिले जिनका चालान किया गया।साथ ही दो उपनिरीक्षक,5 मुख्य आरक्षी,19 आरक्षी,दो महिला आरक्षी,4 होमगार्ड सहित 33 पुलिसकर्मियों का चालान काटा गया।

कानून सबके के लिए बराबर

डीसीपा ने कहा कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहने और कार में सीट बेल्ट जरूर लगाकर सफर करें। उन्होंने कहा जीवन अनमोल है इस लिए ट्रैफिक नियमों का पालन सभी को करना चाहिए।क्योंकि घर पर कोई और भी सदस्य आप से जुड़े होते है। वहीं, नियम कायदे सबके लिए बराबर है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story