TRENDING TAGS :
ग्रामीण क्षेत्रों में चरमराई विद्युत आपूर्ति, MLA ने अधिकारियों को लगाई फटकार
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में विधायक कृष्णा पासवान ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.
फतेहपर: जिले के खागा नगर सहित तहसील क्षेत्र में चरमराई विद्युत आपूर्ति को लेकर बीजेपी खागा विधायक कृष्णा पासवान के नेतृत्व में चेयरमैन गीता सिंह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल और जिला पंचायत सदस्य हिमांशु त्रिपाठी भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर गुप्ता की मौजूदगी में बैठक की। शुक्रवार को हुई इस बैठक के दौरान विधायक ने एक्सीयन ऑफिस में एक्सीयन सहित एसडीओ व समस्त जेई की जमकर क्लास लगाई।
बैठक में विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि जब सरकार आमजनमानस को 22 घंटे विद्युत आपूर्ति कर रही है। तो फिर अब अचानक क्या हुआ जो इन दिनों करीब 15-20 दिनों से विद्युत आपूर्ति बदहाल है। बैठक में विधयक का सख्त रुख रहा, उन्होंने अपने सामने बैठकर ही हर फीडर का सभी जेई से एस्टीमेट बनवाकर तत्काल समान उपलब्ध करवाने व 8 दिन के अंदर विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्त समस्याओं को दूर करते हुए बेहतर विद्युत आपूर्ति करवाने के स्पष्ट निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि 8 दिन बाद हम फिर निरीक्षण करेंगें। अगर व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो फिर आप सभी लोगों को स्थिति संभालना मुश्किल हो जाएगा। हम आमजनमानस को बेहतर विद्युत आपूर्ति को कराकर रहेंगे।