×

Fatehpur News: बाइक सवार चाची-भतीजा को कंटेनर ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत

Fatehpur News: मलवां थाना क्षेत्र के कोराई मोड़ के पास तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौत हो गयी ।

Ramchandra Saini
Report Ramchandra SainiPublished By Monika
Published on: 7 April 2022 1:17 PM IST
jeep collides tractor trolley 11 people killed and 10 injured in jhunjhunu rajasthan
X

Rajasthan : जीप-ट्रैक्टर की भीषण टक्कर (photo: social media )

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने पीछे से बाइक सवार चाची भतीजा को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे चाची बीच सड़क पर गिर गई। गिरने से ट्रक ऊपर से चढ़ गया। जिससे चाची की मौके पर मौत (death ) हो गई। वही भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे (rod accident) के बाद चालक कंटेनर ट्रक छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जिले के मलवां थाना क्षेत्र के कोराई मोड़ के पास तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठी महिला सड़क पर गिर गई और ट्रक उसके ऊपर से निकल गया। जिससे महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चला रहा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद चालक कंटेनर ट्रक छोड़कर भाग खड़ा हुआ। वही हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

भतीजे के साथ शहर जा रही थी महिला

थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि मृतका अंजू पटेल पत्नी सुनील पटेल 45 वर्ष निवासी वाहिदपुर अपने भतीजे के साथ बाइक से शहर जा रहे थे । तभी कोराई मोड़ हाइवे पर ट्रक ने टक्कर मार दिया। ट्रक का पहिया चढ़ने से महिला की मौत हो गई और भतीजा रोहित पटेल 23 को गंभीर चोट आयी है । जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला । शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

दूसरे भतीजा राहुल ने बताया कि चाची रोहित के साथ फतेहपुर दर्शन कराने मंदिर जा रहा था तभी यह हादसा हो गया। चाची की मौत हो गई और भाई घायल हुआ है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story