×

Fatehpur: दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन, दलित संगठनों ने DM को दिया ज्ञापन

Fatehpur: दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज दलित संगठनों ने प्रदर्शन किया। राजपाल के नाम डीएम को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस द्वारा रोके जाने से झड़प भी हुई।

Ramchandra Saini
Published on: 17 Oct 2022 5:15 PM IST
Fatehpur News Today
X

दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Fatehpur: फतेहपुर में विगत दिनों थाने में एटीएम हैकर (ATM Hacker) कर बता कर पूछताछ के दौरान युवक के थर्ड डिग्री देने से मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने इंस्पेक्टर, एसआई, सिपाही सहित 4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिनकी गिरफ्तारी न होने से नाराज दलित संगठनों ने आज नहर कॉलोनी में धरना प्रदर्शन करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के गिरफ्तारी की मांग किया। साथ ही राजपाल के नाम डीएम को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस द्वारा रोके जाने से झड़प भी हुई।

पुलिस एटीएम हैकर बता कर रही थी 4 दिन से पूछताछ

जिला मुख्यालय स्थित नहर कॉलोनी में मृतक सतेंद्र कोरी जिसकी विगत 9 अक्टूबर को राधा नगर पुलिस चौकी जो अब थाना घोषित हो गया है। पुलिस कर्मियों द्वारा एटीएम हैकर बताकर 4 दिन से पूछताछ कर रही थी और थर्ड डिग्री देने से उसकी मौत हो गई थी। स मामले में मृतक के भाई अरविंद सिंह के तहरीर पर सदर कोतवाली में राधा नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, एसआई विकास सिंह,कांस्टेबल देवेंद्र यादव सहित चार अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी न होने से नाराज दलित संगठनों ने दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

मृतक सत्येंद्र कोरी को न्याय दिलाने के लिए राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

मृतक सत्येंद्र कोरी को न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी, अंबेडकर सेना संगठन, बिरंगाना झलकारी बाई संगठन, सुहेलदेव आर्मी संगठन, बीकेएस इंडियन संगठन ने सामूहिक रूप से राज्यपाल के नाम डीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को जल्द गिरफ्तार करने के साथ मृतक के भाई को सुरक्षा देने की मांग किया है।

धरना प्रदर्शन के बाद नहर कॉलोनी से कलेक्ट्रेट डीएम को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस बल द्वारा नहर कॉलोनी गेट पर रोके जाने पर पुलिस से हल्की फुल्की झड़प भी हुई। हालांकि मौके पर मौजूद एसडीएम व सीओ ने मामले को संभालते हुए ज्ञापन लिया और सही जांच कर दोषी पुलिसकर्मी को जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया। नहर कॉलोनी में धरना प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।

दोषी पुलिसकर्मी मुकदमा दर्ज होने पर नहीं किए गए गिरफ्तार: उपेंद्र कुमार

प्रयागराज मंडल भीम आर्मी के उपेंद्र कुमार ने कहा कि जिस तरह से पुलिस कर्मियों द्वारा पूछताछ के नाम पर मेडिकल लाइन में एमआर का काम करने वाले सत्येंद्र की हत्या की गई है। ऐसे दोषी पुलिसकर्मियों को मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है, जिसको लेकर राजपाल के नाम ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग किया गया है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story