×

Fatehpur News: चलती ट्रेन से महिला नीचे गिरी, ऐसे बची जान, CCTV कैमरे में पूरा नजारा

Fatehpur News: रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रेन पर चढ़ते समय नीचे आ गई जिसको सादी वर्दी में तैनात जीआरपी के सिपाही ने खींचकर जान बचा ली।

Ramchandra Saini
Published on: 23 Nov 2022 7:46 PM IST
Fatehpur News Today
X
ट्रेन में चढ़ती हुई महिला। 

Fatehpur News: रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रेन पर चढ़ते समय नीचे आ गई जिसको सादी वर्दी में तैनात जीआरपी के सिपाही ने खींचकर जान बचा ली। महिला के ट्रेन के नीचे आने का वीडियो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सिपाही के इस कार्य की मौजूद यात्रियों ने सराहना की है।

ये है पूरा मामला

फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नीचे गिरी महिला यात्री को जीआरपी सिपाही के द्वारा जान बचाने पर जीआरपी थाना प्रभारी सूर्यकान्त पंडित ने बताया कि ट्रेन नंबर18102 मुरी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 2 पर रुकने के बाद चल दी। तभी एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते समय ट्रेन के नीचे आ गई लेकिन सादी वर्दी में तैनात जीआरपी सिपाही हरेंद्र कुमार ने फुर्ती दिखाते हुए महिला को ट्रेन के नीचे से खींच कर उसकी जान बचा ली।

पूरा घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला यात्री अमीना खातून शहर की रहने वाली है जिसको ट्रेन रुकवाकर बैठाकर ट्रेन को रवाना किया गया है। पूरा घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि यात्रा के दौरान जल्दबाजी न कर समय से रेलवे स्टेशन पहुंचें जिससे इस तरह की घटना ना हो।

महिला की जान बचाने वाले सिपाही की सराहना

आपको बता दें कि महिला की जान बचाने वाले सिपाही की यात्रियों ने सराहना किया है और कहा कि अगर सिपाही मौजूद न होता तो महिला की जान चली जाती। महिला ने भी सिपाही का आभार जताया है। इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। लोग कभी बंद क्रासिंग पार करने की कोशिश करते हैं कभी चलती ट्रेन से उतरने या चढ़ने का प्रयास करते हैं और इसी में हादसे होते हैं।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story