×

Fatehpur News: राज्य मंत्री ने PWD अधिकारियों को लगाई फटकार, सड़कों को जल्द गड्डा युक्त करने के दिए निर्देश

Fatehpur News: फतेहपुर में सड़कों पर गड्डा को लेकर केंद्रीय मंत्री ने PWD अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा समय से गड्डा युक्त सड़कों का मरम्मत कर दिया होता तो समस्या न होती।

Ramchandra Saini
Published on: 4 Aug 2022 8:47 PM IST
Fatehpur News Today
X

Fatehpur: राज्य मंत्री ने PWD अधिकारियों को लगाई फटकार

Fatehpur News: जिले में एक दिवसीय दौरे पर आई जिले की सांसद व भारत सरकार (Indian Government) की उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Minister of State Sadhvi Niranjan Jyoti) ने कलेक्ट्रेट परिसर के गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति (District Magistrate Shruti) व मुख्य विकास अधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के साथ जिले की खस्ताहाल मुख्य मार्गों को शीघ्र दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।

राज्य मंत्री ने अधिशासी अभियंता को लगाई फटकार

बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में जिले के कई ऐसे मार्ग हैं जिन से होकर गुजरना संभव नहीं है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों का स्वरूप ले लिया है। इस पर साध्वी ने अधिकारियों से कहा जब यह गड्ढा छोटा था। उसी समय गड्ढों में पैच वर्क हो जाता तो यह गड्ढे इतना विकराल रूप धारण न करते।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने अगले 15 दिन में गड्ढा मुक्त करने का दिया भरोसा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिंदकी से ललौली मार्ग चौड़गरा से जहानाबाद,धाता से हिनौता मार्ग को पीडब्ल्यूडी के दोनों अधिकारियों ने अगले 15 दिन में गड्ढा मुक्त करने का भरोसा दिलाया है साथ ही केंद्रीय मंत्री ने आमांपुर से हथगांव मार्ग व संवत से हथगांव मार्ग के विषय में जानकारी लिया तो अधिशासी अभियंता आर ई एस ने बताया कि यह दोनों मार्ग स्वीकृत हो गए हैं धन उपलब्ध है टेंडर की प्रक्रिया चल रही है शीघ्र ही इनका निर्माण प्रारंभ हो जाएगा।

बैठक में ये रहे मौजूद

इस बैठक में विधायक जहानाबाद राजेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री के पी ए राजेंद्र निषाद, सांसद कार्यालय प्रवक्ता शिव प्रताप सिंह मौजूद रहे।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story