×

Fatehpur News: रेप के आरोपी की हत्या का आरोप, परिजनों ने कानपुर बांदा मार्ग किया जाम

Fatehpur News: फतेहपुर में नीम के पेड़ पर युवक का शव फांसी पर लटके होने की जानकारी पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। आज परिजनों ने शव कानपुर बाँदा मार्ग पर रखकर जाम किया।

Deepak Kumar
Published on: 27 Nov 2022 5:51 PM IST
Fatehpur News Today
X

परिजनों ने जाम कानपुर बांदा मार्ग

Fatehpur News: फतेहपुर में घर से कुछ दूर नीम के पेड़ पर एक युवक का शव फांसी पर लटके होने की जानकारी पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों ने शव कानपुर बाँदा मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया और गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सूचना पर पहुचे डीएसपी ने परिजनों को समझने का प्रयास किया तो परिजन भड़क गए और जाम खोलने को तैयार नहीं हुए, 4 घंटे के जाम में हज़ारों यात्री फंसे हुए हैं।

नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

जिले के ललौली थाना क्षेत्र के मड़फा गांव के रहने वाले रमेश के पुत्र नीरज कुमार ने घर के पास शनिवार को नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो शव घर के बाहर रखा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पिता ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।

कानपुर बाँदा मार्ग पर शव रखकर सड़क किया जाम

रविवार को युवक पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर आने पर परिजनों ने अंतिम संस्कार करने के बजाय कानपुर बाँदा मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया और बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सड़क जाम की सूचना पर जाफरगंज डीएसपी अनिल कुमार व थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं माने और सड़क जाम किये रहे। सड़क जाम के कारण 4 घंटे से हजारों यात्री फंसे हुए हैं और जाम लगा हुआ है।

मामला संदिग्ध होने पर जांच शुरू की गई है: डीएसपी

इस मामले में डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि मृतक युवक नीरज कुमार, इसके पिता रमेश पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज था और कुछ दिन पहले जेल से जमानत पर छूटकर आये थे। शनिवार को परिजनों ने फोन पर सूचना दी कि घर के पास नीम के पेड़ पर फांसी पर नीरज का शव लटका है, जब मौके पर आए तो शव घर के बाहर रखा था। मामला संदिग्ध होने पर जांच शुरू की गई है क्योंकि जिन पर आरोप लगाया जा रहा उन लोगों के तरफ से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story