×

Fatehpur: आकाशीय बिजली के चपेट में एक किसान व महिला की मौत, अब तक 5 लोगों की गई जान

Fatehpur: फ़तेहपुर में दो थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक किसान व महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Ramchandra Saini
Published on: 22 July 2022 9:44 PM IST
Kanpur Dehat News In Hindi
X

आकाशीय बिजली से मौत। (Social Media)

Fatehpur: फ़तेहपुर में दो थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से खेत में काम कर रहे एक किसान व महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।राजस्व टीम भी पहुचकर दैवीय आपदा के तहत मिलने वाली राशि की प्रक्रिया में लगे रहे।

जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र (Ghazipur Police Station Area) के सामियाना गांव में खेत पर काम कर रहे किसान 55 वर्षीय जगतपाल पुत्र रामपाल रैदास के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज राजस्व विभाग को जानकारी दी। थाना प्रभारी आनंद पाल सिंह (SHO Anand Pal Singh) ने बताया कि खेत पर 55 वर्षीय जगतपाल काम कर रहे थे तभी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गई।शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।

हुसैनगज थाना क्षेत्र का है दूसरा मामला

दूसरा मामला जिले के हुसैनगज थाना क्षेत्र (Hussaingaj police station area) के मथैयापुर गांव के पास खेत से काम कर घर जा रही 52 वर्षीय बक्शीला देवी पत्नी राम आसरे के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।परिजनों के सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह (SHO Ranjit Bahadur Singh) ने बताया कि आकाशीय बिजली के चपेट में आने से बक्शीला देवी 52 वर्ष की मौत हुई है।शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से अबतक पांच लोगों की मौत

आपको बता दें जिले में दो दिन से हो बारिश में अबतक आकाशीय बिजली के चपेट में आने से पांच लोगों की जान जा चुकी है।मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट घोषित कर दिया था।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story