×

Fatehpur: चरित्र पर शंका को लेकर पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Fatehpur News: फतेहपुर में 6 बच्चों के पिता ने पत्नी के चरित्र पर शंका करते हुए कुल्हाड़ी से सिर पर कई वार कर निर्मम हत्या कर दी और पत्नी के शव के पास बैठा गया।

Ramchandra Saini
Published on: 4 Sept 2022 3:32 PM IST
Fatehpur News
X

घर में इकट्ठे हुए लोग। 

Fatehpur News: फतेहपुर में 6 बच्चों के पिता ने पत्नी के चरित्र पर शंका करते हुए कुल्हाड़ी से सिर पर कई वार कर निर्मम हत्या कर दी और पत्नी के शव के पास बैठा गया। इस समय यह घटना हुई उस समय मृतक का एक बेटा जिसका पैर टूटा होने से चल नहीं सकता वही पर सो रहा था। चीख पुकार सुनकर जब अन्य बच्चे जग गए तो मां का शव पड़ा था। बड़े बेटे के सूचना पर पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बड़े बेटे ने दी पुलिस को सूचना

सदर कोतवाली क्षेत्र (Sadar Kotwali area) के चौफेरवा गांव के रहने वाले राम विशाल रैदास 52 वर्ष किसी बात नाराज होकर खाना नहीं खाया और रात में जागते रहे पास में उनकी पत्नी जमुना देवी 45 वर्ष और मझला लड़का जिसका पैर टूट गया था। प्लास्टर चढ़े होने से वही पास में शो रहा। मां की चीख पुकार सुनकर आकाश उठा तो पिता के हाथ में कुल्हाड़ी थी और मां के सिर से खून बह रहा था। कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई है। इसी बीच चीख पुकार सुनकर मृतक के अन्य बच्चे भी आ गए। बड़े बेटे के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। बताया जा रहा कि घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पति पत्नी के शव के पास बैठा रहा।

मां पर शक के कारण रात में पिता ने हत्या कर दी: मृतक का बेटा

मृतक का मझला बेटा आकाश ने बताया कि उसका 24 जुलाई को एक हादसे में पैर टूटने के बाद पिता राम विशाल की हालत ठीक नहीं रहता था। मां पर शक के कारण रात में यह हत्या कर दी। मृतक का बड़ा बेटा विकास ने बताया कि उसकी शादी 6 माह पहले हुई हुई है और वह तीन भाई तीन बहन है जिनमे बड़ी बहन मिथलेश की शादी हो चुकी है।मुझसे छोटा भाई आकाश,आशीष फिर छोटी बहन प्रीति व शालनी है।सभी एक ही मकान में रहता है।

शाम को शराब पीकर घर आता था आरोपी: पड़ोसी

घर से कुछ पर रह रहे पड़ोसी राज धनी ने बताया कि आरोपी राम विशाल राजगीर मिस्त्री है और शाम को शराब पीकर घर आता था। शनिवार के दिन शाम 6 बजे तक तो सब ठीक रहा। रात में जब पुलिस की गाड़ी आयी तो जानकारी हुई कि पत्नी की हत्या कर दिया है।

मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार: CO

इस मामले में सीओ सिटी सदर वीर सिंह (CO City Sadar Veer Singh) ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा गांव में बीती रात राजगीर मिस्त्री राम विशाल 52 वर्ष ने पत्नी पर शंका करते हुए कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story