TRENDING TAGS :
Fatehpur: मोबाइल टावर चोरी का खुलासा, लाखों के उपकरण के साथ दो शातिर गिरफ्तार
Fatehpur: फतेहपुर में पुलिस व एसओजी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान लाखों रुपए कीमत के मोबाइल टावर के उपकरण को बरामद किया है। साथ ही दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार किए।
Fatehpur: फतेहपुर में पुलिस व एसओजी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से चोरी कर ले जाये जा रहे लाखों रुपए कीमत के मोबाइल टावर के उपकरण को बरामद किया है। साथ ही दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर तमंचा कारतूस बरामद किया, जिसका खुलासा पुलिस ने किया है।
ये है मामला
अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कानपुर प्रयागराज हाइवे एआरटीओ ऑफिस के सामने सदर कोतवाली से उपनिरीक्षक अनिरुद्ध द्विवेदी व एसओजी टीम प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा वाहन चेकिंग कर रहे और चेकिंग करते हुए सड़क किनारे खड़ी एक स्विफ्ट डिजायर कार के पास पहुचे तो कार सवार गाड़ी चालू कर भागने का प्रयास किया जिस पर घेराबंदी कर टीम ने कार को रोककर जब तलाशी ली तो कार की दिग्गी में मोबाइल टावर में लगाने वाला 14 डिवाइस व बैटरी मिलने पर पूछताछ करने पर कार सवार 15 अक्टूबर की रात नउआबाग काशीराम कालोनी के पास मोबाइल टावर से चोरी करनी की बात कही।टीम को तलाशी के दौरान 4 नम्बर प्लेट भी मिली जिसको कार में बदलकर यह लोग चलते थे।
आरोपी के खिलाफ तीन मुकदमा फतेहपुर व बाराबंकी में दर्ज: एएसपी
एएसपी ने बताया कि पकड़ा गए शातिर अपराधी संदीप कुमार पुत्र विजयपाल 28 वर्ष निवासी लोधपुरवा थाना सतरिख जिला बाराबंकी जिसके खिलाफ तीन मुकदमा फतेहपुर व बाराबंकी में दर्ज है और दूसरा अपराधी आशीष मिश्रा पुत्र शिव कृष्ण मिश्रा 30 वर्ष निवासी 171 अमौसी बेहटवा नादरगंज थाना सरोजनी नगर लखनऊ इसके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है।
चोरी के बरामद सामान की कीमत 70 लाख: ASP
एएसपी ने बताया कि चोरी के बरामद सामान की कीमत 70 लाख की है दोनों ने बताया की अगर मोबाइल टावर में लगे सभी सामान चोरी करने का मौके मिलता तो उसकी कीमत 12 करोड़ 50 लाख की होती।दोनों के पास से एक तमंचा भी मिला है।