×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Fatehpur News: 25 हजार के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल तो एक साथी भागने में कामयाब

Fatehpur News: यूपी के फ़तेहपुर में पुलिस व एसओजी टीम की बाइक सवार 25 हजार का इनामिया बदमाश से मुठभेड़ हो गई दोनों ओर से कई राउंड चली गोली बारी में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।

Ramchandra Saini
Published on: 22 July 2022 5:13 PM IST
पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को गिरफ्तार कर ले जाते पुलिस कर्मी
X

पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को गिरफ्तार कर ले जाते पुलिस कर्मी (साभार न्यूज़ नेटवर्क)

Fatehpur News: यूपी के फ़तेहपुर में पुलिस व एसओजी टीम की बाइक सवार 25 हजार का इनामिया बदमाश से मुठभेड़ हो गई दोनों ओर से कई राउंड चली गोली बारी में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि एक बदमाश अंधरे का फायदा उठाकर भाग गया।मुठभेड़ की सूचना पर एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे।और मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण किया।

एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के बकेवर थाना पुलिस द्वारा रात्रि में अपराध रोकने को लेकर वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था। तभी एक पल्सर बाइक में दो लोग आते दिखे जिनको पुलिस द्वारा रोकने पर बाइक सवार बदमाशों ने फायर करते हुए औंग की भागने लगे।जिस पर वायरलेस सेट से सूचना दी गई तो औंग पुलिस व एसओजी टीम ने संग्राम सिंह के अमरूद के बाग के पास घेराबंदी करते हुए पकड़ने का प्रयास किया तो दोनों बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

जवाबी फायरिंग में एक बदमाश उमर उर्फ लंबू पुत्र अल्ला रक्खू निवासी कस्बा जहानाबाद के पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।इसका साथी नाजिम पुत्र सईद निवासी महोलिया थाना सांड जनपद कानपुर अंधरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

एसपी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया उमर उर्फ लंबू के खिलाफ जिले के अलग अलग थाना में 8 संगीन मुकदमा दर्ज है इस पर 25 हजार का इनाम घोषित था।पैर में गोली लगने से नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया गया है।फरार बदमाश को पकड़ने के लिए टीम लग दी गई है।जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जायेगा।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story